अक्षय कुमार ने मुंबई के एक पुलिस कांस्टेबल के जज्बे को सलाम करते हुए ट्वीट किया है. अक्षय कुमार की यह सलामी उस पुलिस कांस्टेबल पवन तायड़े के लिए है जो अगर लोनावला स्टेशन पर समय पर नहीं पहुंचते तो एक लड़की ट्रेन के नीचे अपनी जान गंवा बैठती.
अक्षय कुमार ने सोमवार को ट्वटिर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है, 'सच में मेरा कलेजा मुंह को आ गया था! लोनावला के पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल पवन तायडे को सलाम करता हूं जिन्होंने अपनी सूझबूझ और फुर्ती दिखाई.'
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लड़की कैसे अचानक चलती ट्रेन से गिरती है लेकिन इससे पहले वो ट्रेन की चपेट में आए कांस्टेबल पवन तायड़े तेजी से उसे खींचकर उसे दो कदम मौत की दूरी से बचा लेते हैं.
अक्षय कुमार अकसर देश के जवानों की हौसलाहफजाई करते नजर आते हैं. अक्षय कुमार कई फिल्मों में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आ चुके हैं, जिनमें 'मोहरा', 'खाकी' और 'राउड़ी राठौर' जैसी फिल्में शामिल हैं.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय जल्द सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 से तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा वह नीरज पांडे की फिल्म 'एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी' में भी नजर आएंगे.
पूजा बजाज