इंडिगो एयरलाइन्स विवाद पर बोले अदनान सामी- कुणाल कामरा है जोकर

कुणाल ने इस पत्रकार से रोहित वेमूला पर की गई गलत रिपोर्टिंग पर तीखे सवाल पूछे थे लेकिन इस पत्रकार ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था.अब इस मामले में भारत की नागरिकता ले चुके पाकिस्तानी आर्टिस्ट अदनान सामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
कुणाल कामरा और अदनान सामी कुणाल कामरा और अदनान सामी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

पॉलिटिकल कॉमेडियन कुणाल कामरा और एक टीवी पत्रकार की इंडिगो एयरलाइन्स में हुए विवाद ने काफी चर्चा बटोरी थी. इस एयरलाइन्स ने कुणाल पर छह महीने का बैन भी लगा दिया था. इसके अलावा एयर इंडिया समेत कुछ एयरलाइन्स ने केंद्र सरकार के एक मंत्री के बयान के बाद कुणाल पर पाबंदी लगा दी थी. बता दें कि कुणाल ने इस पत्रकार से रोहित वेमूला पर की गई गलत रिपोर्टिंग पर तीखे सवाल पूछे थे लेकिन इस पत्रकार ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था.

Advertisement

अब इस मामले में भारत की नागरिकता ले चुके पाकिस्तानी आर्टिस्ट अदनान सामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने इस पोस्ट के सहारे बताया है कि उस समय ये टीवी जर्नलिस्ट अपने फेवरेट एक्टर की फिल्म देख रहे थे, यही कारण है कि इस पत्रकार ने कुणाल की बात पर कोई रिएक्शन नहीं दिया.

अदनान ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं अपने डियर फ्रेंड से बात कर रहा था और मुझसे रहा नहीं गया और मैंने उनसे पूछ लिया कि आखिर आप इतने ज्यादा शांत कैसे थे जब एक जोकर आपको लगातार अपनी बातों से उकसा रहा था और तीखी आलोचना कर रहा था. इस पर उन्होंने कहा था कि चूंकि वे एक्टर एंथनी हॉपकिन्स के बहुत बड़े फैन हैं वे नेटफ्लिक्स पर टू पोप्स देख रहे थे. ये कितना कूल है.

Advertisement

अदनान के इस ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्ट किया. एक शख्स ने लिखा सनग्लासेस के साथ टू पोप्स देख रहे थे? इन सनग्लासेस से 75 प्रतिशत लाइट कट हो जाती है फिर वे इस फिल्म को कैसे देख पा रहे थे. क्या ये बात एकदम साफ नहीं है कि ये पत्रकार कुणाल कामरा की बातों से सहम गया था? अगर आपको ऐसा नहीं लगता है तो ये कहना पड़ेगा कि ये पत्रकार ही असली जोकर है. इसके अलावा भी कई लोगों ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं रखी हैं.

बता दें कि इस मामले में इंडिगो एयरलाइन्स ने कुणाल पर 6 महीने का बैन लगा दिया है. इसके बाद कुणाल ने भी एयरलाइन्स को नोटिस भेजकर कुछ मांगे की हैं. कुणाल कामरा ने वकील प्रशांत शिवराजन के जरिए इंडिगो को नोटिस भेजा है.

इस नोटिस के अनुसार, कुणाल कामरा को इंडिगो एयरलाइंस से उड़ाने भरने पर 6 महीने के लिए लगी रोक को हटाया जाए और इंडिगो एयरलाइंस बिना शर्त माफी मांगे और इसकी जानकारी सभी प्रमुख अखबारों, इलेक्ट्रानिक मीडिया और सोशल मीडिया पर दी जाए. इसके अलावा कुणाल कामरा को मानसिक पीड़ा पहुंचाने और उनके ऊपर लगे प्रतिबंध की वजह से उन्हें हुए नुकसान की भरपाई के लिए 25 लाख रुपये का हर्जाना दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement