इंडिगो का कुणाल कामरा पर 6 महीने का बैन, पत्रकार से पूछे थे तीखे सवाल

कुणाल एक टीवी पत्रकार से फ्लाइट में सवाल पूछते नजर आए थे और इस पत्रकार ने उन्हें इग्नोर करने का फैसला किया था. इस घटनाक्रम के बाद इंडिगो एयरलाइन्स ने कुणाल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है.

Advertisement
कुणाल कामरा कुणाल कामरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

अपनी पॉलिटिकल कॉमेडी के चलते विवादों में रहने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर सुर्खियों में चल रहे हैं. कुणाल और एक निजी चैनल के पत्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुणाल कामरा फ्लाइट में पत्रकार से कुछ सवाल पूछते नजर आते हैं. हालांकि वे कुणाल को इग्नोर करते हुए अपने लैपटॉप पर कुछ देखने में बिजी दिख रहे हैं.

Advertisement

कुणाल इस दौरान इस पत्रकार से लगातार सवाल करते हुए दिखते हैं लेकिन ये पत्रकार उनका कोई जवाब नहीं देता है. इस वीडियो को कुणाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और इस वीडियो के वायरल होने के बाद इंडिगो एयरलाइन्स ने कुणाल पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है. इंडिगो एयरलाइन्स ने ट्विटर पर लिखा- मुंबई से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट 6E 5317 में हुए घटनाक्रम को देखते हुए हम कुनाल कामरा को छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि विमान में उनका व्यवहार आपत्तिजनक था.

कुणाल कामरा के इस व्यवहार पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी आपत्ति जताई है. सिंघवी ने कहा, 'कुणाल कामरा पर लगा बैन कठोर है, लेकिन कानून के अनुसार है. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी किसी व्यक्ति के साथ कितनी भी शिकायतें हों, लेकिन पर्सनल स्पेस खासतौर पर उड़ान के दौरान इस तरह का व्यवहार है अस्वीकार्य है, जिसे प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

कांग्रेस नेता के बयान से पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने कहा कि 'हम अपने सभी यात्रियों को भी सलाह देना चाहते हैं कि वे किसी भी तरह के पर्सनल हमले से बचें ताकि इससे बाकी पैंसेजर्स की सुरक्षा में कोई खलल ना पड़े.'

वही कुणाल कामरा ने इंडिगो के फैसले का स्वागत किया है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझ पर छह महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए शुक्रिया. मोदी जी तो शायद एयर इंडिया पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाने वाले हैं.'

उन्होंने इसके अलावा एक बयान भी जारी किया था और कहा था कि 'जब फ्लाइट के चालक दल ने मुझे अपनी सीट पर जाने को कहा तो मैं 20 सेकेंड्स के अंदर ही अपनी जगह पर लौट गया था. मैंने चालक दल के सभी सदस्यों से माफी भी मांगी थी. मुझे नहीं लगता कि मैंने कोई अपराध किया है. मैं एक व्यक्ति को छोड़ कर विमान में मौजूद सभी यात्रियों से माफी मांगता हूं.'

गौरतलब है कि कुणाल अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वे इस प्राइम टाइम जर्नलिस्ट को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं क्योंकि ये केंद्र सरकार का पक्ष लेते हुए अपने चैनल पर हेट फैलाने का काम करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement