सब टीवी के फेमस शो तारक मेहता का 28 जुलाई 2019 को शुरू हुए 11 साल हो गए हैं. इन 11 सालों में शो को काफी पॉपुलैरिटी मिली. शो के हर कैरेक्टर ने एक बेंचमार्क सेट किया. चाहे बात दयाबेन की जाए या जेठालाल की या टपु सेना की. टपु सेना को इस शो की जान कहना गलत नहीं होगा. 11 सालों से टपु सेना शो के साथ बनी हुई है. इतने सालों में टपु सेना भी काफी बड़ी हो गई है.
सोनू
झील तारक मेहता का उल्टा चश्मा से 9
साल की उम्र में जुड़ी थीं और 14 साल की उम्र तक शो का हिस्सा रहीं. अब
झील 23 साल की हो चुकी हैं और तब से अब तक उनमें गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन
देखने को मिला है. अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए झील ने शो छोड़ दिया था.
झील गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करती हैं. उनकी परवरिश मुबंई में ही हुई
है. अपने फ्री टाइम वो पढ़ना पसंद करती हैं.
गोगी
पिंकू
पिंकू का असली नाम अजहर शेख है. 2016 में उन्होंने फिल्म आ जाओ प्लीज में स्पेशल अपीरियंस दी थी. टीवी शो से अजहर को अपार सफलता मिली.