Advertisement

मनोरंजन

सिग्नल के भिखारी भी पहचानते थे श्रीदेवी की कार, ये थी वजह

ऋचा मिश्रा
  • 04 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST
  • 1/7

फिल्मी पर्दे पर अपनी खूबसूरती से सभी को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं. दुबई में निधन के बाद 28 फरवरी को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. श्रीदेवी को करीब से देखने-जानने वाले उनके बारे में नए-नए खुलासे कर रहे हैं. सीनियर जर्नलिस्ट जयप्रकाश चौकसे ने भी हाल ही में श्रीदेवी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां एक टीवी इंटरव्यू में साझा की हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई के भिखारी भी श्रीदेवी की कार पहचानते थे.

  • 2/7

चौकसे के मुताबिक एक दिन बोनी कपूर से मुलाकात करने मैं उनके घर गया था. देर शाम वापसी में मुझे एयरपोर्ट पहुंचना था. इत्तेफाक से उस दिन बोनी की कार खराब थी, तो श्रीदेवी ने अपनी कार ऑफर की और ड्राइवर को मुझे एयरपोर्ट छोड़ने को बोला.

  • 3/7

जैसे ही कार किसी सिग्नल पर रुकती (जहां से अक्सर श्रीदेवी जाया करती थीं) तो वहां मौजूद किन्नर और भिखारी कार घेर लेते. फिर मुझे कार में बैठा देख हैरान होते. ऐसा कई बार हुआ, उनकी बातचीत से मुझे पता चला कि श्रीदेवी हमेशा इन लोगों से मिलती थीं और खूब पैसे दिया करती थीं. श्रीदेवी को उन लोगों से लगाव था. वो उनके लिए बेहद सहानुभूति रखती थीं. वो इन लोगों को देने के लिए खूब ढेर सारे खुले पैसे हमेशा साथ लेकर चलती थीं.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी. घटना 24 फरवरी की है.

  • 5/7

दरअसल, श्रीदेवी एक रिश्तेदार की शादी समारोह के लिए परिवार के साथ दुबई गई थीं. उनके साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी भी गई थीं. जाह्नवी फिल्म की शूटिंग की वजह से नहीं पहुंच पाई. हालांकि शादी के बाद बोनी और खुशी मुंबई लौट आए थे पर श्रीदेवी बेटियों की शॉपिंग और दूसरे काम के लिए कुछ दिन वहीं रुक गईं.

  • 6/7

जांच और तमाम औपचारिकताओं की वजह से श्रीदेवी की पार्थिव देह निधन के कुछ दिन बाद मुंबई पहुंच पाया. 28 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement
  • 7/7

बोनी कपूर 24 फरवरी को दुबई पहुंचे थे. उनका मकसद श्रीदेवी को सरप्राइज देना था. उसी शाम डिनर पर जाने से पहले ये हादसा हो गया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement