Advertisement

मनोरंजन

PHOTOS: श्रीदेवी के पसंदीदा सफेद फूल लेकर लाइन में खड़े हैं फैन्स

हंसा कोरंगा
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • 1/10

50 साल के फ़िल्मी करियर में अलग-अलग भाषाओं की करीब 300 फिल्में करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी आज आख़िरी सफ़र पर निकलेंगी. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दोपहर चार बजे विले पार्ले के पवन हंस श्मशान गृह में किया जाएगा. सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया है. यहां परिवार के करीबियों के अलावा बड़े पैमाने पर समर्थक अपनी अभिनित्री को आख़िरी विदाई देने पहुंचे. प्रशंसकों के लिए भी पार्थिव देह देखने की व्यवस्था की गई है. देशभर से श्रीदेवी के प्रशंसक जुटे हैं. ये लोग राजस्थान, गुजरात, यूपी, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से हैं. प्रशंसक सफेद फूल लेकर लाइन में खड़े हैं. श्रीदेवी को सफेद फूल बहुत पसंद थे. आइए तस्वीरों में देखते हैं सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब के बाहर किस तरह के दृश्य हैं...

  • 2/10

सेलिब्रेशन क्लब के बाहर फैंस लंबी कतार में एक्ट्रेस के अंतिम दर्शन के लिए खड़े हैं.

  • 3/10

क्लब के बाहर पुलिस सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम हैं.

Advertisement
  • 4/10

श्रीदेवी के फैंस उनके अंतिम दर्शन के इंतजार में क्लब के बाहर खड़े हैं. प्रशंसकों का जमावड़ा रात से ही बना हुआ है.

  • 5/10

तमिलनाडु में श्रीदेवी के पैतृक गांव मीनामप्पती में भी शोक की लहर, गांव वाले बोले- हमें अभी तक यकीन नहीं हो रहा है कि श्रीदेवी इस दुनिया से चली गईं 

  • 6/10

अरबाज खान सेलिब्रेशन क्लब पहुंचते हुए.

Advertisement
  • 7/10

मोहित मारवाह.

  • 8/10

बीती रात सलमान खान श्रीदेवी के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.

  • 9/10

राजपाल यादव.

Advertisement
  • 10/10

निखिल द्विवेदी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement