एक्टर ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन मंगलवार को अजय देवगन के घर पहुंचे.
अजय देवगन के घर से निकलने हुए राकेश रोशन की ये तस्वीर सामने आई है. वीरू देवगन लंबे वक्त से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे. इसलिए बॉलीवुड सेलेब्स के बीच वे खासा पॉपुलर थे.
देवगन परिवार को सांत्वना देने फिल्म एक्टर जॉन अब्राहम भी पहुंचे.
जॉन अब्राहम को फिल्म पागलपंती के सेट पर मसल इंजरी हो गई थी. तस्वीरों में जान के हाथ में आर्म
स्लिंग नजर आ रहा है.
वीरू देवगन कई दिनों से बीमार थे. काजोल की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वे ऐश्वर्या राय बच्चन से गले लगकर रोती दिखीं. वहीं अमिताभ बच्चन भी अजय देवगन को गले लगाकर हिम्मत देते दिखे.
PHOTOS: YOGEN SHAH