अगर आप टीवी पर आने वाले ऐतिहासिक शोज के फैन हैं तो एक्टर रजत टोकस को अच्छे से जानते होंगे. सीरियल 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' से टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले रजत ने सालों से देशभर के लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है. रजत ने अपने शो से साबित किया है कि वे एक बेहतरीन और टैलेंटेड एक्टर हैं और इसीलिए दिन-ब-दिन उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि रजत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे की और किस सीरियल से की थी? हम आपको बता रहे हैं रजत टोकस की जिंदगी के बारे में दिलचस्प बातें -
रजत का जन्म 19 जुलाई 1991 को हुआ था. वे दिल्ली के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम रामवीर और मां का नाम प्रोमिला टोकस है.
रजत को एक्टर बनाने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी. रजत ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में काम किया हुआ है.
उन्होंने अपना टीवी करियर सीरियल 'साई बाबा' से शुरू किया था. हालांकि सीरियल 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' से उन्हें पहचान मिली. इस शो में रजत ने यंग पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई थी और पूरे देश को अपना फैन बना लिया था. एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर के साथ उनकी जोड़ी को जनता ने बेहद पसंद किया था.
सीरियल पृथ्वीराज चौहान को इतना ज्यादा पसंद किया गया था कि बाद में इसे
जोड़कर एक फिल्म के रूप में भी प्रस्तुत किया गया. लड़कियां रजत टोकस की
दीवानी हुआ करती थीं और उनके जन्मदिन पर उन्हें तोहफे और लेटर भेजा करती
थीं. इतना ही नहीं उस समय रजत लगभग हर न्यूज चैनल पर छाए रहते थे.
रजत को ऐतिहासिक शो करने के लिए टाइपकास्ट किया जाता रहा है, लेकिन इन शोज से उन्होंने काफी लोकप्रियता पाई और इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. सीरियल नागिन 3 के लिए उन्होंने अपना बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया था, जिसे देखकर सभी चौंक गए थे.
रजत ने थिएटर आर्टिस्ट सृष्टि नय्यर को डेट किया. साल 2015 में इन दोनों ने शादी कर ली. उस समय रजत 24 साल के थे. दिलचस्प बात ये है कि एक बार रजत ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि लड़कियां समय बर्बाद करने का जरिया होती हैं.
फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम