Advertisement

मनोरंजन

बाथटब सीन पर बोलीं एक्ट्रेस, 'शॉट सुनकर लगा घर भाग जाऊं'

aajtak.in
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST
  • 1/7

छोटे पर्दे के सुपरनेचुरल थीम पर बने शो नजर में इन द‍िनों शो की लीड कास्ट वैदश्री बुरी शक्त‍ियों की चपेट में आ गई हैं. वैदेही का किरदार सीर‍ियल में ऋतु चौधरी सेठ अदा कर रही हैं. अपने पॉज‍िट‍िव रोल की वज‍ह से फैंस के बीच पसंद की जाने वाली ऋतु को इन द‍िनों न‍िगेट‍िव किरदार न‍िभाना पड़ रहा है. यही वजह है कि उन्होंने हाल ही में एक बाथटब सीन शूट किया. यह अनुभव कैसा रहा, एक्ट्रेस ने बताया.

  • 2/7

स्पॉटबाय को द‍िए इंटरव्यू में बताया कि अब तक मैंने टीवी शो में बहुत सकारात्मक और अच्छे-अच्छे रोल किए हैं. लेकिन जब मुझे पता चला कि बाथटब सीन करना है तो मुझे लगा सब छोड़कर घर चली जाऊं.

  • 3/7

एक्ट्रेस ने बताया मुझे पहली बार सुनकर बहुत अजीब लगा कि ये सीन करना है. बस मैं खुद को घर जाकर एक कमरे में बंद करना चाहती थी. लेकिन इस पार्ट को मैंने एक चैलेंज की तरह ल‍िया.

Advertisement
  • 4/7

ऋतु चौधरी ने बताया कि नजर शो में वैदश्री का किरदार मुझे कई नए अनुभव दे रहा है. जो रोल मैंने पहले नहीं न‍िभाए हैं. उन्हें मैं आज कर रही हूं. मुझे एक मौका मिला है कि खुद के काम को और बेहतर करूं.

  • 5/7

ऋतु चौधरी ने बताया कि बाथटब सीन करना मेरे ल‍िए बहुत मुश्क‍िल था. लेकिन मेरे को स्टार और डायरेक्टर ने मुझे सपोर्ट किया. उन्होंने मुझे प्रेर‍ित किया तभी मैं ये रोल कर सकी. पूरे शॉट को बहुत ही शानदार तरीके से शूट किया गया है. यही सबसे खूबसूरत चीज है.

  • 6/7

बता दें ऋतु चौधरी को टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी की बेटी न‍िभाने के बाद घर-घर में पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में अहम किरदार न‍िभाए. नजर शो का प्लॉट देखें तो ऋतु चौधरी को आने वाले कुछ एप‍िसोड में न‍िगेट‍िव रोल न‍िभाना है.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement