टीवी की ग्लैमरस नागिन मौनी रॉय ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में मौनी आधी रात में पूल में रिलेक्स करती नज़र आ रहीं हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कुछ वक्त पहले भी मौनी रॉय ने सुबह का एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें वह एक खूबसूरत नज़ारे के सामने बैठ कर ग्रीन टी पीती दिखीं.
मौनी को जानवरों से कितना लगाव है ये उनकी इस तस्वीर में देखा जा सकता है. मौनी ने एक बिल्ली पाल रखी है. बिल्ली का नाम है कुकी.
मौनी रॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट पर स्काईडाइविंग की तस्वीरें साझा की थी. मौनी ने स्काईडाइविंग को खूब एन्जॉय किया. तस्वीरें साझा करते हुए मौनी ने लिखा- लोग प्लेन उड़ाते हैं, और इससे बाहर कूदने के लिए एक अलग तरह का पागलपन चाहिए होता है. #throwback #theweekendthatitwas.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बता दें कि मौनी रॉय आखिरी बार फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में नजर आईं. फिल्म में वो जॉन अब्राहम के अपोजिट थीं. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हुई. इससे पहले मौनी, अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड में भी दिखी थीं