Advertisement

मनोरंजन

ये हैं अंबानी की मंगेतर श्लोका, जानें कैसा है इनके पिता का 'साम्राज्य'

हंसा कोरंगा
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • 1/9

पिछले दिनों देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की आकाश अंबानी की गोवा में प्री एंगेजमेंट सेरेमनी हुई. बाद में मुंबई में एक शानदार पार्टी भी रखी गई. साल के अंत तक शादी की खबरें हैं. आकाश अंबानी की मंगेतर श्लोका, मशहूर कारोबारी रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं. जबसे श्लोका का नाम अंबानी खानदान से जुड़ा है तभी से वो सुर्खियों में हैं. अब हर कोई श्लोका और उनके फैमिली बैकग्राउंड के बारे में जानना चाहता है. श्लोका के बारे में बताने से पहले आइए जानते हैं उनके पापा रसेल मेहता के बारे में...

  • 2/9

हीरा व्यापारी रसेल मेहता रोज ब्लू डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कंपनी देश की टॉप-6 कंपनियों में शामिल है. ये कंपनी 50 साल से मार्केट में बनी हुई है. रसेल मेहता की कंपनी आज 12 देशों में व्यापार करती है. उनकी कपंनी रॉ डायमंड और ज्वैलरी को पॉलिश करने का काम करती है.

  • 3/9

रसेल मेहता के पिता का नाम अरुण कुमार मेहता है. उन्होंने 1960 में मुंबई में अपने अंकल (भानुचंद्र भंसाली और रामनिक लाल मेहता) के साथ मिलकर रोज ब्लू कंपनी की नींव रखी थी. हालांकि तब इसका नाम 'बी अरुण कुमार एंड कंपनी' था, जिसे बाद में बदलकर रोज ब्लू किया गया.

(फोटो : रसेल मेहत)

Advertisement
  • 4/9

कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रसेल मेहता 255 मिलियन US डॉलर यानि करीब 1700 करोड़ रुपये के मालिक हैं. जबकि उनकी कंपनी रोज ब्लू डायमंड्स का सालाना टर्नओवर करीब 4000 करोड़ रुपये है.

  • 5/9


रसेल मेहता के तीन बच्चों दिव्या, श्लोका और विराज मेहता के पिता हैं. उनकी बड़ी बेटी दिव्या मेहता की जेतिया परिवार में शादी हुई है. जोकि वेस्ट और साउथ इंडिया में McDonald की फ्रेंचाइजी चलाते हैं.

  • 6/9

श्लोका रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. आकाश और श्लोका ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में पढ़ाई की है.

Advertisement
  • 7/9

श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के बाद साल 2009 में अमेरिका स्थित न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई करने चली गई थीं. उसके बाद उन्होंने द लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स किया.

  • 8/9

वो जुलाई, 2014 से रोज ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्टर हैं. वो ConnectFor की को-फाउंडर भी हैं. यह संस्था एनजीओ को वालंटियर्स को साथ जोड़ने का काम करती है.

  • 9/9


Finapp की रिपोर्ट के मुताबिक, श्लोका मेहता की नेटवर्थ 120 करोड़ है. उनके पास दुनिया की मंहगी कारों में शुमार कई गाड़ियों का कलेक्शन भी है. जिसमें मिनी चॉपर, मर्सडीज और बेंटले कार शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement