Advertisement

मनोरंजन

मोनॉकनी में कसौटी स्टार एर‍िका, ब‍िकिनी में ह‍िना खान की पूल मस्ती

aajtak.in
  • 30 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • 1/8

कसौटी ज‍िंदगी की 2 की लीड फीमेल स्टार कास्ट एर‍िका, ह‍िना खान, पूजा बनर्जी शो में हमेशा हैवी मेकअप, जूलरी और ड‍िजाइनजर कास्ट्यूम में नजर आती हैं. लेकिन तीनों स्टार को मोनॉकनी, ब‍िकिनी पहने पूल किनारे हॉलीडे मनाते शायद ही देखा गया हो.

  • 2/8

एर‍िका, ह‍िना खान, पूजा बनर्जी की पूल मस्ती की एक तस्वीर सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को कसौटी... में प्रेरणा को रोल न‍िभा रहीं एर‍िका फर्नांडीज ने शेयर किया है.

  • 3/8

तस्वीर में एर‍िका ब्लैक मोनॉकनी , ह‍िना खान ब‍िकिनी में नजर आ रही हैं. पूल किनारे समर एंजॉय करते हुए कसौटी की स्टार कास्ट का बोल्ड लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement
  • 4/8

वैसे बीते द‍िनों ये खबरें भी आई थीं कि ह‍िना खान और एर‍िका एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते हैं. कसौटी के सेट पर भी दोनों के बीच कोल्ड वॉर चलती है. लेकिन सामने आईं इन तस्वीरों ने कोल्ड वॉर की खबरों को महज अफवाह करार दे द‍िया है.

  • 5/8

र‍िपोर्ट के मुताब‍िक जल्द ही शो से ह‍िना खान जाने वाली हैं. अपने फिल्म प्रोजेक्ट में ब‍िजी होने की वजह से हिना खान कसौटी शो को छोड़ रही हैं.

  • 6/8

शो के करंट प्लॉट की बात करें तो जल्द शो में कोमोल‍िका के राज खुलने वाले हैं. दरअसल, अनुराग बासु के प‍िता मोलॉय बासु एक्सीडेंट के बाद लंबे समय से कोमा में चल रहे थे. लेकिन जल्द उन्हें होश आ जाएगा और इसके बाद ये बात सामने आ जाएगी कि अनुराग के प‍िता को मारने का प्लान कोमोल‍िका ने बनाया था.

Advertisement
  • 7/8

वैसे शो में ये प्लॉट ह‍िना खान की एग्ज‍िट के लिए बनाया गया है. देखना ये होगा कि कोमोल‍िका की जगह अब शो में प्रेरणा ओर अनुराग की लाइफ में कौन नया व‍िलेन बनता है.

  • 8/8

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement