Advertisement

मनोरंजन

शादी के 12 साल बाद इश्कबाज की ये एक्ट्रेस बनी मां, द‍िया बेटी को जन्म

ऋचा मिश्रा
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • 1/6

टीवी के पॉपुलर शो 'इशकबाज' में पिंकी आंटी का रोल निभाने वाली यानी नितिका मुखर्जी के घर नन्ही परी आई है.

  • 2/6

एक्ट्रेस ने 16 जुलाई को  बेटी को जन्म दिया है. नीतिका ने हाल ही में मीड‍िया से इस खुशखबरी को शेयर किया.

  • 3/6

वेबसाइट को द‍िए इंटरव्यू में एक्टेस ने बताया, 'मेरी खूबसूरत बेटी का जन्म 16 जुलाई को हुआ. मैं दो दिन पहले ही हॉस्पिटल से वापस आई हूं. मैं बहुत भाग्यशाली हूं मेरी बेटी बहुत शांत है.' पैरेंट्स ने अभी अपनी बेटी का नाम नहीं रखा है.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि नितिका ने साल 2006 में इंद्रजीत मुखर्जी से शादी की थी. नितिका ने मेटरनिटी लीव लेते हुए मई में 'इश्कबाज' छोड़ दिया था.

  • 5/6

नितिका के पति इंद्रजीत मुखर्जी भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हैं. उन्होंने टीवी सीरियल 'मोह-मोह के धागे' में काम किया था.

  • 6/6

निकिता आनंद मुखर्जी जो स्टार प्लस के सीरियल इश्कबाज में शिवाय (नकुल मेहता) की पिंकी मॉम का रोल प्ले करती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement