Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में शुरू हुई नई लव स्टोरी, पारस- माहिरा को एक दूजे से हुआ प्यार?

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 के घर में कई कंटेस्टेंट्स के बीच दोस्ती के रिश्ते बने और टूटे. लेकिन शो में शुरुआत से ही पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच बना दोस्ती का रिश्ता अब तक कायम है. पारस और माहिरा घर में ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ ही बिताते हैं और हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं.

  • 2/8

लेकिन अब लग रहा है कि माहिरा और पारस की दोस्ती का खूबसूरत रिश्ता प्यार में बदलता जा रहा है. दरअसल, बिग बॉस के हालिया एपिसोड में पारस और माहिरा एक दूसरे के साथ अपने दिल में छिपी एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए नजर आए.

  • 3/8

हालांकि, पारस और माहिरा ने सीधे तौर पर तो एक दूसरे से प्यार का इजहार नहीं किया, लेकिन दोनों ने बातों ही बातों में एक दूसरे को अपनी फीलिंग्स बताईं.

Advertisement
  • 4/8

पारस ने माहिरा से कहा कि उनके लिए अपनी फीलिंग्स को जाहिर करना बहुत आसान हैं, लेकिन मेरे (पारस) के लिए इन फीलिंग्स के बारे में बात करना मुश्किल है. (यहां पारस अकांक्षा संग अपने रिलेशनशिप में होने की तरफ इशारा कर रहे थे. )

  • 5/8

पारस ने साफ शब्दों में कहा कि उनके दिल में अपनी फीलिंग्स को लेकर किसी तरह की कोई कंफ्यूजन नहीं है. वो अपनी फीलिंग्स को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 6/8

पारस की इस बात पर माहिरा कहती हैं कि उनकी फैमिली काफी सख्त है. अगर ऐसा कुछ होता है तो उनकी फैमिली उनका घर से निकलना बंद कर देगी.

Advertisement
  • 7/8

वहीं, माहिरा और पारस को एक साथ देखकर शहनाज गिल थोड़ी परेशान नजर आईं. बता दें कि शो में शहनाज ने ये कुबूला था कि वो पारस से प्यार करती हैं. लेकिन हमेशा की तरह माहिरा और पारस को एक साथ देखकर शहनाज को अच्छा नहीं लगा.

  • 8/8

अब दर्शकों के लिए ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा एक दूसरे के लिए अपने प्यार को सबके सामने एक्सेप्ट करेंगे या नहीं और क्या अब शहनाज, माहिरा और पारस के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा?



(PHOTOS: VOOT)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement