लंदन में 7 जून 1974 को जन्में बेयर ग्रिल्स का असली नाम Edward Michael Grylls है. उनका फैमिली बैकग्राउंड काफी स्ट्रांग है. उनके दादा नेविल फोर्ड और पर दादा विलियम ऑगस्टस फोर्ड दोनों ही शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उनके पिता सर माइकल ग्रिल्स कंजर्वेटिव पार्टी के राजनीतिज्ञ थे.
बेयर की बड़ी बहन लारा फासेट एक कार्डियो टेनिस कोच हैं, उनकी बहन ने ही बेयर ग्रिल्स को जन्म के एक हफ्ते बाद बेयर निकनेम दिया था.
बेयर ग्रिल्स को अंग्रेजी, स्पेनिश, फ्रेंच, अमेरिकन भाषाओं का नॉलेज है. बचपन में ही बेयर ग्रिल्स ने स्काइडाइविंग सीख ली थी और कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था.
बेयर ने ई-टोन कॉलेज सहित ब्रिकबेक यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से भी अपनी पढ़ाई पूरी की. बेयर ग्रिल्स ईसाई धर्म को मानते हैं. उन्होंने सारा ग्रिल से साल 2000 में शादी की थी. उनके तीने बच्चे हैं. बेयर ग्रिल ने तीन सालों तक British Army में सेवा दी है. साल 2004 में उन्हें रॉयल नेवी रिजर्व में lieutenant commander रैंक से सम्मानित किया गया था.
बेयर ग्रिल्स ने 1998 में 23 साल की उम्र में एवरेस्ट चढ़ने का सपना पूरा किया था. इसके 18 महीने बाद बेयर ग्रिल्स की पैराशूट ग्लाइडिंग के दौरान रीढ़ की हड्डी फैक्चर हो गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक बेयर ग्रिल्स की हालत ऐसी थी कि दोबारा ठीक होना मुमकिन नहीं था. लेकिन बेयर ग्रिल्स ने हर मुश्किल को पीछे छोड़ते हुए खुद को पूरी तरह फिट किया.
बेयर ग्रिल्स ने साल 2003 में पांच दोस्तों की टीम के साथ नॉर्थ अटलांटिक ओशियन क्रास किया था. इसके अलावा बेयर ग्रिल्स ने 7600 मीटर की हाइट पर हॉट एयर बलून में डिनर का रिकॉर्ड बनाया है. उनकी जिंदगी में ऐसे कई एडवेंचर से भरे रिकॉर्ड दर्ज हैं.
बेयर ग्रिल्स ने , Facing Up (UK)/The Kid Who Climbed Everest (US) लिखी थी. इसके बार उनकी कई किताबें आईं. Facing the Frozen Ocean, Born Survivor: Bear Grylls, Bear Grylls Outdoor Adventures का नाम शामिल है.
साल 2012 में बेयर ग्रिल्स ने Mud, Sweat and Tears: The Autobiography नाम से आटोबायोग्राफी लिखी थी.
बेयर ग्रिल्स के बारे में कहा जाता है कि वो अपने परिवार से बहुत जुड़े हुए हैं. जब भी किसी एडवेंजर ट्रिप पर निकलते हैं तो फैमिली की फोटोज साथ लेकर जाते हैं. 2009 में वे मात्र 35 साल की उम्र में यंगेस्ट चीफ स्काउट के तौर पर नियुक्त हुए थे.
बेयर ग्रिल्स की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनका शो दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक है. इनका हिस्सा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा तक रह चुके हैं. बेयर ग्रिल्स के शो में ओबामा ने क्लाइमेट चेंज, वन्य जीवों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की थी. इसके अलावा टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, बॉक्सर Anthony Joshua समेत हॉलीवुड के कई बड़े एक्टर, टीवी प्रेजेंटेटर उनके शो का हिस्सा बन चुके हैं.
PHOTOS: beargrylls इंस्टाग्राम