Advertisement

मनोरंजन

बेटी के लिए साथ आए नीना-विव रिचर्ड्स, मसाबा ने लिखा भावुक पोस्ट

हंसा कोरंगा
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/6

एक्ट्रेस नीना गुप्ता हाल ही में बेटी के साथ एक्स बॉयफ्रेंड विव रिचर्ड्स के बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आईं. मसाबा ने इस रीयूनियन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

  • 2/6


इंस्टा पर तस्वीर शेयर करते हुए मसाबा ने भावुक पोस्ट लिखा- ''जिंदगी कितनी छोटी हो सकती है. इसलिए मैं सभी जरूरी काम छोड़ते हुए डैड को उनके बर्थडे पर सरप्राइज देने चली आई. इस दौरान हमारा पारिवारिक मिलन भी हुआ. फिलहाल अपने पति को मिस कर रही हूं उन्होंने आगे लिखा,  हैप्पी बर्थ डे डैड, मैं इसे सच में भावुक बनाने की कोशिश कर रही हूं. आप 66 के हो गये हैं.''

  • 3/6

बता दें, मसाबा का जन्म काफी चर्चा में रहा था. उनका जन्म तब हुआ जब 80 के दौर में नीना और विव रिलेशनशिप में थे. दोनों ने शादी नहीं की थी. हालांकि इनका रिलेशन आगे नहीं बढ़ा. लेकिन बेटी की खातिर आज भी ये दोनों साथ आने से परहेज नहीं करते.

Advertisement
  • 4/6

नीना ने चार्टड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली है वहीं विव रिचर्ड्स ने मिरियम से. दोनों ही अपनी जिंदगी में खुश हैं.

  • 5/6

बता दें, मसाबा एक नामी फैशन डिजाइनर हैं उनका खुद का फैशन लेबल (हाउस ऑफ मसाबा) भी है. वह कई बी-टाउन एक्ट्रेसेस की फेवरेट हैं.

  • 6/6

नीना गुप्ता ने कई टीवी शोज में काम किया है. इनमें लेडीज स्पेशल और सांस जैसे सीरियल शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement