साल 2019 में संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म 'मलाल' से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाले अभिनेता मीजान जाफरी फिल्म 'हंगामा 2' (Hungama 2) में केंद्रीय किरदार में हैं. साल 2003 में बनी फिल्म 'हंगामा' की सीक्वल 'हंगामा 2' डिज्नी प्लस हाटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर 23 जुलाई से स्ट्रीम होगी. स्वर्गीय अभिनेता जगदीप के पोते और जावेद जाफरी के बेटे मीजान पहली बार कामेडी करते नजर आएंगे. 'हंगामा 2' की टीम में अहम रोल निभाने वाले अभिनेता मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) और अभिनेत्री प्रणिता सुभाष ने आजतक के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने फिल्म और अपने रोल के बारे में खुलकर खूब बातें की. मीजान ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने साल 2003 में मुंबई के ग्लोबस थिएटर में एक दोस्त और उसकी मम्मी के साथ 'हंगामा' देखी थी, तब मैं आठ साल का था. फिल्म में राजपाल यादव जी का किरदार मेरा पसंदीदा था. 'हंगामा 2' की कहानी बिल्कुल नई है, जिसे प्रियदर्शन सर ने अपने अलग अंदाज में बनाया है. देखें पूरी बातचीत.