कौन हैं 'पंचायत' 4 के नाना जी? 10 मिनट में बताया फुलेरा का भविष्य, पैर छूते हैं स्टार्स, जैकी चैन संग किया काम

पंचायत सीजन 4 अगर आपने देखी है तो एक किरदार आपके दिलों-दिमाग पर छप गया होगा. वो है रिंकी के नाना जी यानी मंजू देवी के पिता का, जिसे राम गोपाल बजाज ने निभाया है. महज 10 मिनट की अपीयरेंस में उन्होंने पूरी सीरीज में क्या होगा उसका हिंट दे दिया था.

Advertisement
कौन हैं पंचायत 4 में नानाजी का किरदार नभाने वाले एक्टर? कौन हैं पंचायत 4 में नानाजी का किरदार नभाने वाले एक्टर?

आरती गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

'पंचायत' वेब सीरीज भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक रही है. गांव के बैकग्राउंड पर बनी इस सीरीज ने हर किसी के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है. इसके हर किरदार को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. हाल ही में इसका चौथा सीजन आया, जिसकी चर्चा तो खूब हुई, लेकिन इस बार दर्शकों से इसे मिक्स्ड रिएक्शन मिला. फिर भी एक नए किरदार ने सबका दिल जीत लिया. जो महज 10 मिनट के लिए स्क्रीन पर नजर आया और अपनी छाप छोड़ गया. पर अगर ये किरदार न होता, तो शायद ‘पंचायत 4’ अधूरी लगती.

Advertisement

नाना जी ने जमाया रंग

ये किरदार है 'नाना जी' का, जो फुलेरा गांव की प्रधान मंजू देवी के पिता और प्रधानपति बृज भूषण दुबे के ससुर हैं. इस रोल को निभाया है राम गोपाल बजाज ने, जो एक मशहूर थिएटर डायरेक्टर और एक्टर हैं. राम गोपाल बजाज की एंट्री ‘पंचायत 4’ में अचानक हुई, लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय और दमदार डायलॉग्स से सभी का ध्यान खींच लिया. उनके डायलॉग्स जैसे- 'आशीर्वाद कोई जादू टोना थोड़ी ना है, जैसी करनी वैसी भरनी', 'जो जैसा काम करेगा, वैसा फल पाएगा', 'घर तोड़ने वालों को सबकुछ मिल सकता है लेकिन शांति नहीं', लोगों की जुबान पर चढ़ गए.

कौन हैं राम गोपाल बजाज?

सीरीज में सिर्फ 10 मिनट के एक सीन में नाना जी ने फुलेरा के चुनाव के नतीजे पहले ही बता दिए थे. उन्होंने बताया कि प्रधान गांव के लिए काम नहीं कर रहे हैं और अपने फायदे के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने सचिव जी को भी सलाह दी कि वे बिना किसी का पक्ष लिए न्यूट्रल रहें. यही सीन सीजन के क्लाइमैक्स की तरह था. नाना जी का किरदार असल में आज की राजनीति पर एक तगड़ा कमेंट था, जो बताता है कि नेता खोखले वादे कर 5 साल के लिए सो जाते हैं.

Advertisement

राम गोपाल बजाज सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) के पूर्व डायरेक्टर भी रहे हैं. उन्होंने दिवंगत एक्टर इरफान खान को भी एक्टिंग सिखाई थी. पंचायत के कई कलाकार जैसे रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, पंकज झा आदि एनएसडी से पढ़े हुए हैं और राम गोपाल बजाज को गुरु मानते हैं.

हॉलीवुड में किया काम

उन्हें थिएटर में उनके योगदान के लिए पद्म श्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और कई अन्य सम्मान मिले हैं. उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है, जैसे- 'जॉली एलएलबी 2' में वकील रिजवी साहब, 'शेफ' में सैफ अली खान के पिता. साथ ही वो हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन की फिल्म 'द मिथ' में भी नजर आए थे. राम गोपाल बजाज का जन्म 5 मार्च 1940 को दरभंगा, बिहार में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की और फिर एक्टिंग में नाम कमाया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement