एक्टर की फिल्म ने जीता ऑस्कर, फिर भी नहीं मिले बड़े ऑफर, अब पर्दे पर बनेगा मुथैया मुरलीधरन, हीरो बनकर चमकेगा करियर?

महान स्पिनर्स में से एक मुथैया मुरलीधरन की जिंदगी पर फिल्म बन रही है. इसका नाम होगा 800. लीड रोल के लिए मधुर मित्तल को साइन किया गया है. फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील हो चुका है. अटकलें हैं फिल्म 800 से एक्टर के करियर को बड़ा ब्रेकथ्रू मिलेगा. फिल्म में वे पहली बार लीड हीरो के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
मधुर मित्तल मधुर मित्तल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

कहते हैं जब सितारे बुलंद हों फिर आपको शाइन करने से कोई नहीं रोक सकता. एक एक्टर जो टीवी-फिल्मों में काफी काम कर चुका है. ऑस्कर विनिंग फिल्म का हिस्सा रह चुका है. फिर भी करियर में अभी तक उसे वो सक्सेस नहीं मिली, जिसका हर एक्टर को इंतजार रहता है. यहां बात हो रही है एक्टर मधुर मित्तल की.

मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक में करेंगे काम

Advertisement

अचानक मधुर की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उनके हाथ जैकपॉट लगा है. एक्टर को ऐसी फिल्म मिली है जो उनके करियर की दिशा ही बदल देगी. ये मूवी उनके स्टारडम लेवल को दोगुना बढ़ा सकती है. उन्होंने स्टार श्रीलंकन क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक साइन की है. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है. इसमें वे दमदार दिखे हैं. क्रिकेट वर्ल्ड के साथ फिल्मी गलियारों में भी मधुर और इस फिल्म की चर्चा हो रही है. मूवी का टाइटल 800 रखा गया है.

ये तमिल मूवी है, जिसे 3 भाषाओं (तमिल, तेलुगू, हिंदी) में रिलीज किया जाएगा. इसमें मधुर लेजेंडरी क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन का रोल प्ले करेंगे. पहली फिल्म होगी जिसमें मधुर लीड हीरो होंगे. मूवी सिनेमाघरों में 2023 में रिलीज की जाएगी. इसे एमएस श्रीपथी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. 

फिल्म 800 का पोस्टर

कैसे मधुर मित्तल का शुरू हुआ करियर?
मधुर सीरियल 'शाका लाका बूम बूम' में Tito का रोल कर फेमस हुए थे. ये उनकी पहली सक्सेस थी. उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ी जब वे ऑस्कर जीतने वाली फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का हिस्सा बने. मूवी में उन्होने सलीम मलिक का रोल प्ले किया था. 2008 में इसे बेस्ट पिक्चर का एकेडमी अवॉर्ड मिला था. स्लमडॉग मिलियनेयर मूवी ने उन्हें दुनियाभर में फेमस कराया.

Advertisement

कैसे की सलीम के रोल की तैयारी?
सलीम के रोल में खुद को तैयार करने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की थी. वे मीरा रोड पर कई गैंगस्टर्स संग घूमे थे. ताकि वो उनकी सोच, स्टाइल पर बारीकी से नजर रख सकें. डायरेक्टर डैनी बॉयल ने उन्हें गॉडफादर सीरीज देखने को दी. मधुर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका एक्सीडेंट भी हो गया था. जिसमें उन्हें 12 टांके आए थे. हालांकि चोटिल होने के वजह से उन्हें फिल्म के लिए रफ लुक पाने में मदद मिली थी. एक्टर ने अपने बाल लंबे किए, स्किन टैन की और वजन घटाया... इतनी सारी मेहनत के बाद वे सलीम मलिक बने. 

देव पटेल के साथ मुधर मित्तल

एक बात गौर करने वाली है वो ये कि स्लमडॉग मिलियनेयर की सक्सेस के बाद भी वे ढेरों प्रोजेक्ट्स में नहीं दिखे हैं. उन्होंने लिमिटेड प्रोजेक्ट्स ही किए हैं. अब उन्हें मनपसंद काम ऑफर नहीं हुआ था या फिर प्रोजेक्ट ही कम मिले, इसकी वजह वे ही बेहतर बता सकते हैं. पर इसकी गारंटी जरूर मानी जा रही कि फिल्म 800 से उनके करियर को बड़ा ब्रेकथ्रू मिलेगा.

डासं में भी माहिर हैं मधुर

मधुर ने 1997 में हिट डांस बेस्ड रियलिटी शो 'बुगी वुगी' जीता था. इससे आप समझ सकते हैं मधुर बेहतरीन एक्टर होने के बाद उम्दा डांसर भी हैं. मधुर की स्कूलिंग मुंबई में हुई. बचपन से उन्हें एक्टिंग और डांस का शौक था. वे कई कल्चरल इवेंट्स और स्टेज शोज करते थे. बतौर चाइल्ड एक्टर वे वन टू का फोर, कहीं प्यार ना हो जाए में काम कर चुके हैं. टीवी शोज की बात करें तो मधुर ने कसौटी जिंदगी की, जलवा, चमत्कार, पृथ्वीराज चौहान जैसे शोज किए हैं. वे अपकमिंग फिल्म मैदान में नजर आएंगे. एक्टर ने वेब सीरीज हाई, मत्सय कांड में काम किया है. 

Advertisement

कौन हैं मुथैया मुरलीधरन?
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन महान स्पिनर्स में से एक हैं. वे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट हासिल किए. सिर्फ टेस्ट ही नहीं वनडे में भी मुरलीधरन ने 534 विकेट हासिल किए. 2 सितंबर, 1992 के दिन मुरलीधरन ने डेब्यू किया था और उनका करियर लगभग दो दशक का रहा. मुरली को अपने करियर के शुरुआती दौर में चकिंग जैसे आरोपों का भी सामना करना पड़ा, उन्होंने कई बार बॉलिंग टेस्ट भी दिए और हर बार उनके एक्शन को क्लीन चिट मिली.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement