Vijay Deverakonda ने Akshara Singh संग किया धमाकेदार डांस, यूजर्स बोले- 'आफत'

सिनेमाघरों में विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर दस्तक दे चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा और अक्षरा सिंह के डांस वीडियो की भी चर्चा हो रही है. अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो विजय संग 'आफत' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. फैंस को स्टार्स का डांस पसंद आ रहा है.

Advertisement
अक्षरा सिंह, विजय देवरकोंडा अक्षरा सिंह, विजय देवरकोंडा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की फिल्म 'लाइगर' रिलीज हो चुकी है. सिनेमाघरों में पहले दिन 'लाइगर' को दर्शकों का मिला-जुला रिसपॉन्स मिला. इस बीच सोशल मीडिया पर विजय देवरकोंडा और भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का डांस वीडियो भी धमाल मचा रहा है.

विजय देवरकोंडा संग अक्षरा का डांस 
इन दिनों भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह के सितारे बुलंदियों पर हैं. द अक्षरा सिंह की पॉपुलैरिटी हर दिन जबरदस्त बढ़ती जा रही है. यानी किसी ना किसी वजह से वो सुर्खियों में रहती हैं. इस समय उनका और विजय देवरकोंडा का डांस वीडियो चर्चा में है. अक्षरा सिंह, विजय देवरकोंडा संग 'आफत' गाने पर डांस करती दिख रही हैं. 'आफत' (Aafat) गाने पर दोनों ही स्टार्स जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement

अक्षरा और विजय देवरकोंडा की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही हैं. स्टार्स के तूफानी डांस को देखकर फैंस भी तूफानी कमेंट कर रहे हैं. वीडियो पर किसी ने लिखा फायर. एक फैन ने लिखा आफत. वहीं एक फैन को अक्षरा सिंह और विजय देवरकोंडा का डांस देख कर पवन सिंह की याद आ गई. इसलिये उन्होंने कमेंट में अक्षरा सिंह से पवन सिंह का हालचाल भी पूछ डाला. 

लाइगर इवेंट के दौरान हुई थी मुलाकात 
डांस वीडियो से पहले अक्षरा सिंह ने विजय देवरकोंडा संग तस्वीर शेयर की थी. लाइगर इवेंट में विजय देवरकोंडा से मिलकर अक्षरा बेहद एक्साइडेट थीं. पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपनी खुशी भी जाहिर की थी. वहीं अब उन्होंने डांस वीडियो शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया है. वैसे अक्षरा सिंह और विजय देवरकोंडा का डांस देखने के बाद क्या आपने ये एक चीज नोटिस की? हमें पता था कि आपका ध्यान नहीं गया होगा. इसलिये हम याद दिला देते हैं. 

Advertisement

वीडियो में विजय देवरकोंडा के लुक पर ध्यान दीजिये. अक्षरा सिंह के साथ डांस करते हुए भी उन्होंने चप्पल पहनी हुई है. ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी चप्पलों से ज्यादा ही मोह है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement