Film wrap: सोहेल खान से तलाक के बाद बदली सीमा सजदेह की जिंदगी, 35 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस ने की शादी

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सोहेल खान और सीमा सजदेह ने जब शादी के 24 साल बाद अलग होने का ऐलान किया था तो हर कोई हैरान रह गया था. इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे की शादी हो गई है. 35 की उम्र में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम लव गौरव जैन से शादी की.

Advertisement
सीमा सजदेह सीमा सजदेह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. सोहेल खान और सीमा सजदेह ने जब शादी के 24 साल बाद अलग होने का ऐलान किया था तो हर कोई हैरान रह गया था. इसके अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे की शादी हो गई है. 35 की उम्र में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम लव गौरव जैन से शादी की. 

'किस दोस्त से बात कर रही थी, नाम बताओ', Ex-पति के आरोप पर भड़कीं चारू असोपा
शोबिज लाइफ को अलविदा कह, बीकानेर शिफ्ट हो चुकीं एक्ट्रेस चारू असोपा की पर्सनल लाइफ इन दिनों खूब चर्चा में है. 

Advertisement

सोहेल खान से तलाक के बाद कितनी बदली जिंदगी? सीमा बोलीं- शादी में बेपरवाह... 
सोहेल खान और सीमा सजदेह ने जब शादी के 24 साल बाद अलग होने का ऐलान किया था तो हर कोई हैरान रह गया था. सीमा-सोहेल ने साल 1998 में शादी रचाई थी. लेकिन 24 साल बाद साल 2022 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. 

सिख रस्में छोड़ फिल्म मेकर ने की व्हाइट वेडिंग, पति संग किया लिपलॉक, शादी में छाईं कटरीना
फिल्म मेकर करिश्मा कोहली ने अपने बॉयफ्रेंड मिकाइल यवलकर के साथ शादी कर ली है. उनकी ड्रीमी वेडिंग फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस, 35 की उम्र में बनी दुल्हन, आदियोगी में पति संग लिए सात फेरे
भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे की शादी हो गई है. 35 की उम्र में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम लव गौरव जैन से शादी की. 

Advertisement

तारक मेहता... शो छोड़ कर्ज में डूबे 'सोढ़ी', असित मोदी ने जताया दुख, बोले- जो हो रहा है...
'तारक मेहता का उलटा चश्मा' टीवी इंडस्ट्री का सबसे पुराने और चहेते शोज में से एक है. इस शो की पॉपुलैरिटी टीवी के बाकी सभी सीरियल्स के कई गुना ऊपर मानी जाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement