भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj ने MMS स्कैंडल पर जताई हैरानी, बोलीं- बदनाम करने की है साजिश

शिल्पी राज कहती हैं कि MMS स्कैंडल को लेकर उन्हें इंडस्ट्री से किसी का कॉल नहीं आया.  सारे कॉल्स उनके मैनेजर के पास गये. पर हां वीडियो की वजह से उनके भाई जरुर परेशान हो गये थे.

Advertisement
शिल्पी राज शिल्पी राज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • शिल्पी राज ने कोर्ट में दर्ज कराया केस
  • वायरल वीडियो से परेशान हुई फैमिली

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर श‍िल्‍पी राज (Shilpi Raj) अपने गानों के साथ-साथ MMS स्कैंडल को लेकर हेडलाइंस में आ चुकी हैं. कुछ समय पहले ही सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो सामने आने के बाद सिंगर की इमेज को लेकर कई सारे सवाल उठने लगे. जिस पर शिल्पी राज ने अपनी सफाई पेश की है.

Advertisement

MMS स्कैंडल पर शिल्पी राज का बयान
'ईटाइम्‍स' को दिये गये एक इंटरव्यू में शिल्पी राज ने MMS स्कैंडल का सच बयां किया है. भोजपुरी सिंगर का कहना है कि इंटरनेट पर वायरल वीडियो में वो नहीं हैं, बल्कि कोई और लड़की है. जिसे उन्हें बता कर उनकी इमेज खराब की जा रही है. शिल्पी राज के मुताबिक, वीडियो के जरिये उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. यहां तक उन्होंने अब तक वो वीडियो देखा भी नहीं है. MMS स्कैंडल को लेकर जितना हैरान आम लोग हैं, उतनी ही हैरान वो भी हैं. 

Rani Chatterjee ने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा वो सच जो किसी को नहीं पता

इंटरव्यू के दौरान शिल्पी राज ने ये भी बताया कि उन्होंने मामले को लेकर बाबत कोर्ट में केस दर्ज कराया है. क्योंकि इस तरह बिना जांच के इस तरीके से किसी का भी नाम जोड़ना गलत है. सिंगर का दावा है कि इंडस्ट्री में जब भी कोई आगे बढ़ता है, तो इस तरह से उसका नाम गलत तरीके बदनाम करने की कोशिश की जाती है. 

Advertisement

रेगिस्तान में आम्रपाली-निरहुआ ने किया रोमांस, एक्ट्रेस बोलीं- ‘राजा जान मारे’

अपने काम से खुश हैं शिल्पी 
शिल्पी राज कहती हैं कि MMS स्कैंडल को लेकर उन्हें इंडस्ट्री से किसी का कॉल नहीं आया.  सारे कॉल्स उनके मैनेजर के पास गये. पर हां वीडियो की वजह से उनके भाई जरुर परेशान हो गये थे. शिल्पी राज का कहना है कि वो आज जिस भी मुकाम पर हैं, खुश हैं. उन्हें भविष्य में बॉलीवुड गाने भी गाने हैं. पर हां इसके लिये वो अब तक किसी फिल्ममेकर के पास नहीं गई हैं. शिल्पी कहती हैं कि उनका काम ही उनका भविष्य तय करेगा. MMS स्कैंडल पर शिल्पी राज को जो कहना था उन्होंने कह दिया. बाकी अब आप बताइये आपको इस बारे में क्या लगता है?


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement