भारत में बैन पर पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ रही दिलजीत-हानिया की 'सरदारजी 3', तोड़ा सलमान-रणबीर का रिकॉर्ड

दिलजीत की फिल्म भले ही उनके अपने देश भारत में रिलीज नहीं हुई है, मगर पाकिस्तान में उनकी फिल्म को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले ही दिन से 'सरदारजी 3' के लिए जनता कि ऐसी भीड़ जुटी कि पाकिस्तान में ये फिल्म, सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है.

Advertisement
पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ रही दिलजीत-हानिया की 'सरदारजी 3' पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ रही दिलजीत-हानिया की 'सरदारजी 3'

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की वजह से भारत में विवादों का सामना कर रही दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' अपनी तयशुदा रिलीज डेट, 27 जून को ओवरसीज मार्किट में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के मेकर्स ने विवादों को देखते हुए भारत में फिल्म की रिलीज टाल दी मगर इसे देश के बाहर ओवरसीज मार्किट में रिलीज कर दिया गया. 

Advertisement

जिन देशों में 'सरदार जी 3'रिलीज हुई उनमें पाकिस्तान भी शामिल है. दिलजीत की फिल्म भले ही उनके अपने देश भारत में रिलीज नहीं हुई है, मगर पाकिस्तान में उनकी फिल्म को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. पहले ही दिन से 'सरदारजी 3' के लिए जनता कि ऐसी भीड़ जुटी कि पाकिस्तान में ये फिल्म, सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है. 

पाकिस्तान में 'सरदार जी 3' को मिली दमदार ओपनिंग 
दिलजीत की फिल्म को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने का भी फायदा मिला और पहले ही दिन फिल्म को तगड़ी ओपनिंग मिली. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को 'सरदार जी 3' ने पाकिस्तान में 3.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (1.05 करोड़ भारतीय रुपये) के कलेक्शन के साथ शुरुआत की. 

ये पाकिस्तान में किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है. 'सरदार जी 3' से पहले पाकिस्तान में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म सलमान खान की 'सुल्तान' थी. इसने पहले दिन पाकिस्तान में 3.42 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद रणबीर कपूर की 'संजू' थी जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन वहां 3.2 करोड़ पाकिस्तानी रुपये था. 

Advertisement

फिल्म ट्रेड की हलचलों पर नजर रखने वाले कई ट्रेड हैंडल्स पर ये जानकारी भी मिलती है कि 'सरदार जी 3' ने शनिवार को पाकिस्तान में 4 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का कलेक्शन किया. अनुमान लगाया जा सकता है कि फाइनल आंकड़ों में वहां दिलजीत की फिल्म का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 11 करोड़ पाकिस्तानी रुपये के आसपास होगा. 

ओवरसीज मार्किट से ही हिट हो जाएगी 'सरदार जी 3'
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'सरदार जी 3' का बजट भारतीय रुपये में करीब 15 करोड़ है. ओवरसीज मार्किट में फिल्म ने पहले दिन 4.32 करोड़ और दूसरे दिन 6.71 करोड़ (भारतीय रुपये) का कलेक्शन कर लिया था. यानी दो दिन में दिलजीत की फिल्म ओवरसीज मार्किट में 11 करोड़ भारतीय रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. अनुमान लगाया जा सकता है कि संडे के कलेक्शन के बाद 'सरदार जी 3' के ओवरसीज बिजनेस का आंकड़ा 18 करोड़ से ज्यादा नजर आएगा. 

जिस तरह दिलजीत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस कर रही है, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में बिजनेस के बिना भी ये मेकर्स के लिए फायदे का सौदा होने वाली है. हालांकि, भारत में रिलीज ना होने से 'सरदार जी 3' के बिजनेस का एक बहुत बड़ा हिस्सा कम तो जरूर हुआ है. मगर पाकिस्तान में रिलीज होने से कम से कम ये फिल्म मेकर्स के लिए फायदा तो ले ही आएगी. 

Advertisement

दिलचस्प ये है कि 'सरदार जी 3' पाकिस्तान में तब रिलीज हुई है, जब 2019 से वहां ऑफिशियली भारतीय फिल्में बैन हैं. 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच, पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि वहां के फिल्म प्रदर्शकों के संगठन ने भारतीय फिल्मों के बॉयकॉट का फैसला किया है. लेकिन शायद पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के कास्ट में होने की वजह से 'सरदार जी 3' को वहां रिलीज करने की इजाजत दी गई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement