साउथ की सेकंड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बनीं Samantha, जानें कितनी लेती हैं फीस?

साउथ सुपरस्टार समांथा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खबरों के मुताबिक, नयनतारा के बाद समांथा साउथ की सेकंड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. जानें अब एक फिल्म के लिए कितना चार्ज कर रही हैं समांथा?

Advertisement
समांथा समांथा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • साउथ की टॉप हीरोइन हैं समांथा
  • शादी टूटने को लेकर रही थीं चर्चा में

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा को शोबिज इंडस्ट्री में 12 साल हो गए हैं. समांथा को साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार किया जाता है. फिल्मों, वेब सीरीज में धमाल मचा रहीं समांथा का पिछले दिनों आया गाना  Oo Antava जबरदस्त हिट हुआ. समांथा टॉप मेकर्स की विश लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. बैक टू बैक सक्सेस को देखते हुए खबरें हैं कि समांथा ने अपनी फीस बढ़ा ली है.

Advertisement

समांथा के फैंस के लिए खुशखबरी

समांथा, नयनतारा के बाद साउथ की सेकंड हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समांथा अब फिल्मों के लिए 3-5 करोड़ चार्ज कर रही हैं. कहा जा रहा कि उनकी बढ़ी फीस की डिमांड प्रोडक्शन हाउस पर डिपेंड करती है. समांथा ने अपने सुपरहिट सॉन्ग Oo Antava के लिए 5 करोड़ चार्ज किए थे. समांथा की लगातार हो रही ये ग्रोथ देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा.

Radhe Shyam Review: KRK को पसंद आई Prabhas की 'राधे श्याम', बोले- हिट होगी फिल्म

समांथा अपकमिंग फिल्म में रानी शकुंतला के रोल में दिखेंगी. माइथोलॉजी मूवी शकुंतलम का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. समांथा की तमिल फिल्म Kaathuvaakula Rendu Kaadhal पर काम जारी है. उनके मल्टिपल प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर  काम जारी है. समांथा जल्द बॉलीवुड में भी कदम रखने वाली हैं.

Advertisement

बॉडीसूट-हाई बूट्स में Esha Gupta का किलर पोज, ग्लैमरस लुक पर फिदा फैंस

समांथा ने साल 2010 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. फिल्म  Ye Maaya Chesave में समांथा अपने एक्स हसबैंड नागा चैतन्या संग दिखी थीं. समांथा की ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद से एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. समांथा पिछले दिनों पति नागा चैतन्या से अलग होने की वजह से चर्चा में रही थीं. समांथा-नागा चैतन्या की शादी टूटने की खबर ने फैंस को शॉक किया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement