Film Wrap: सलमान खान की सुरक्षा में हुई चूक, फिल्म 'वेल्कम टू द जंगल' पर आया नया अपडेट

फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. वहीं सुपस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी आमिर खान के बेटे को भी नहीं पहचान सकी. जि

Advertisement
फिल्म रैप फिल्म रैप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

शुक्रवार को पढ़ें हमारे फिल्म रैप में कि आज के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. वहीं सुपस्टार सलमान खान की सिक्योरिटी आमिर खान के बेटे को भी नहीं पहचान सकी. जिसका वीडियो सामने आया है. इसके अलावा 'वेल्कम टू द जंगल' को लेकर बड़ा अपडेट आया है. 

Advertisement

सलमान की सुरक्षा में चूक! एक्टर के करीब पहुंचा अनजान शख्स, बॉडीगार्ड ने पकड़ा
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान की सिक्योरिटी में इजाफा हुआ है.  हाल ही में सलमान सितारे जमीन पर की स्क्रीनिंग में पहुंचे. जहां उनकी सुरक्षा में चूक देखी गई.

बजट के कारण रुका 'वेल्कम टू द जंगल' का शूट? डायरेक्टर अहमद खान ने बताया सच
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'वेल्कम टू द जंगल' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म का शूट अचानक रुक गया है. मगर अब डायरेक्टर अहमद खान ने फिल्म से जुड़ी बड़ी अपडेट दी है. 

सलमान की सिक्योरिटी इतनी टाइट, आमिर के बेटे तक को नहीं बख्शा, बॉडीगार्ड ने हटाया पीछे
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान भी आए थे. सलमान को रिसीव करने के लिए आमिर ने बेटे जुनैद को भेजा था. लेकिन सलमान के बॉडीगार्ड ने उन्हें हटाने की कोशिश की.

Advertisement

लाखों के कर्ज में डूबे थे वायरल गर्ल मोनालिसा के पिता, बेटी की शोहरत पर कहा ये
महाकुंभ में माला बेचने मोनालिसा का पहला म्यूजिक एलबम रिलीज हो गया है. मोनालिसा के पिता ने अपने स्ट्रगल के बारे में भी बताया.

प्रेमानंद जी महाराज के मुरीद हुए खेसारी लाल यादव, रिलीज किया गाना, फैन्स बोले- राधे-राधे
भोजपुरी स्टार ने प्रेमानंद जी महाराज पर गाना बनाकर सबको सरप्राइज कर दिया है. खेसारी का नया गाना है 'तेरे प्रेम में पागल प्रेमानंद', 'खेसारी डिवोशनल' नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement