Rhea Chakraborty ने शेयर की स्टाइलिश मोनोक्रोम फोटो, कही ये बात

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपने में ही मग्न हैं. एक्ट्रेस सुशांत राजपूत केस के बाद से पब्लिकली कम ही नजर आती हैं. मगर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय हैं. वे अब धार्मिक और आध्यात्मिक बातें करती हैं. वे अपने अंदर की पॉजिटिविटी एक्सप्लोर करती रहती हैं. साथ ही फैंस को भी अच्छा करने के लिए मोटिवेट करती हैं.

Advertisement
रिया चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • रिया चक्रवर्ती फैला रहीं पाजिटिविटी
  • एक्ट्रेस ने शेयर की स्टाइलिश फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए गुजरा हुआ वक्त मुश्किलों भरा रहा है. एक्ट्रेस अब धीरे-धीरे उस बुरे दौर से निकल रही हैं और अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू कर रही हैं. रिया चक्रवर्ती जबसे सुशांत सिंह राजपूत केस में फंसी और ड्रग्स केस के तहत जेल गईं, उसका असर उनके जीवन पर गहरा पड़ा. एक्ट्रेस के लिए ये काफी मुश्किलों से भरा दौर था. मगर बुरा वक्त भी लंबे समय तक नहीं टिकता. एक्ट्रेस अब फिर से बिंदास रहना पसंद करती हैं और अपने में मस्त रहती हैं. हाल ही में उन्होंने लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

Advertisement

स्टाइलिश रिया चक्रवर्ती

रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक नई मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें रिया का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. वे एक पेंटिंग के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं. उनके बाल बिखरे हुए हैं. बॉडी टाइट ट्राउजर्स और नेट टॉप में रिया शानदार लग रही हैं. रिया की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है और फैंस भी उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं. 

 

फोटो शेयर करने के साथ रिया ने Paulo Coelho का एक वाक्य भी कैप्शन में कोट किया है. उन्होंने लिखा कि- 
और एक शख्स को ये समझना पड़ेगा कि ब्रेवनेस का मतलब सिर्फ ये नहीं है कि डर खत्म हो जाए, जबकी ये है कि डर होते हुए भी इंसान को आगे बढ़ते रहने का साहस मिले. #rhenew. रिया ने फोटोज की डिटेल्स शेयर की हैं.

Advertisement

Shabana Azmi को हुआ कोरोना, बोनी कपूर बोले- जावेद साहब से दूर रहें

अमिताभ की फिल्म में आई थीं नजर

मगर जिस एक चीज पर ध्यान जा रहा है वो है #rhenew. रिया अब पुरानी जैसी नहीं रहीं और वे खुद भी इस बात को मान रही हैं. तभी तो वे अपनी पोस्ट पर हैशटैग न्यू रिया लिख रही हैं. वक्त बदला है, हालात बदला है और रिया भी बदली हैं. वैसे रिया को उनके फैंस काफी सपोर्ट करते हैं और अब वे पहले की तरह ट्रोल भी नहीं होतीं. दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने रिया चक्रवर्ती की फोटो पर कमेंट किया है और कैप्शन में लिखा- Hottie. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर मूवी चेहरे में नजर आई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement