पत्नी, नौकर से लेकर आम पब्लिक तक... PAK सेलेब्स का वॉयलेंस, इंडस्ट्री का नाम कर रहे खराब

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का वायरल वीडियो इन दिनों बहुत चर्चा में है. इस वीडियो में वो अपने एक नौकर को जूतों से मारते नजर आ रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी सेलेब्रिटी अपने हिंसक व्यवहार के लिए खबरों में आया हो. इससे पहले भी वहां के कई सेलेब्स इस तरह की हरकतें कर चुके हैं.

Advertisement
जब पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज ने 'छोड़ा हाथ' जब पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज ने 'छोड़ा हाथ'

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

पाकितानी सिंगर राहत फतेह अली खान का नाम एक बड़े विवाद का हिस्सा बन चुका है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो अपने नौकर को जूते और मुक्कों से मरते नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो में राहत जो कर रहे हैं वो भयानक है और इस तरह का हिंसक बर्ताव देखकर सेलेब्रिटीज से लेकर, आम जनता तक को बहुत शॉक लगा. राहत किसी बोतल के न मिलने को लेकर अपने नौकर पर इस कदर भड़क गए कि उसकी इस तरह पिटाई करने लगे. राहत ने इस वीडियो पर सफाई भी दी और इसे एक 'उस्ताद और शागिर्द' के बीच का आपसी मामला बताया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस 'बोतल' को लेकर वो इस कदर भड़के हुए थे, उसमें असल में 'पीर साहब का दम किया पानी' था. 

Advertisement

बोतल में क्या था, क्या नहीं ये तो खुदा ही जाने.मगर ये पहली बार नहीं है जब किसी पाकिस्तानी सेलेब्रिटी का ऐसा हिंसक अवतार सामने आया हो. पिछले कुछ समय में ही कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज अपने हिंसक बर्ताव के लिए खबरों में आ चुके हैं. आइए बताते हैं उनके बारे में... 

बिलाल सईद 
'खैर मंगदी' जैसा हिट गाना गा चुके बिलाल का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था. इसमें वो एक कॉन्सर्ट के बीच में, स्टेज से एक आदमी पर माइक फेंकते नजर आए. बिलाल ने बाद में सफाई दी कि भीड़ में से एक आदमी लगातार उनकी परफॉरमेंस के बीच डिस्टर्बेंस क्रिएट कर रहा था. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि गुस्से में वो इस तरह रियेक्ट कर गए लेकिन उन्हें इस तरह का 'गलत बर्ताव' नहीं करना चाहिए था. मगर ये पहली बार नहीं है जब बिलाल इस तरह हिंसक रूप में नजर आए हों. 

Advertisement

2021 में , पॉपुलर पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसने लोगों को हैरान कर दिया. वीडियो में बिलाल एक कपल से भयानक तरीके से लड़ते नजर आ रहे हैं. वो एक पुरुष और महिला दोनों को थप्पड़ और लातों से मारते नजर आए. वीडियो वायरल होने के बाद जब तमाम लोगों ने बिलाल की आलोचना शुरू की तो उन्होंने सफाई भी दी. उनका कहना था कि इस महिला और आदमी ने उनके घर में घुसकर सब तहस-नहस किया था और इसलिए उन्होंने 'अपने बचाव में' ये हिंसा की. 


 
मोहसिन अब्बास हैदर 
2019 में मोहसिन अब्बास की पत्नी फातिमा सोहेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया कि उनके पति ने उनके साथ कैसा हिंसक बर्ताव किया था. फातिमा ने बताया कि 2018 में उन्होंने मोहसिन को चीटिंग करते पकड़ लिया था. मगर अपनी हरकत पर शर्मिंदा होने की बजाय मोहसिन ने उन्हें बुरी तरह मारा, जबकि इस समय वो प्रेग्नेंट भी थीं. 

मोहसिन अब्बास हैदर ने पत्नी के साथ की हिंसा

अपनी फेसबुक पोस्ट में फातिमा ने लिखा, 'उन्होंने मेरे बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, कई बार लातें मारीं, चेहरे पर मुक्का मारा और मुझे दीवार पर धक्का दिया. मेरे पति- मेरे केयरटेकर ने मेरी बुरी तरह पिटाई की.' फातिमा ने बताया कि इसके बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाकर ये चेक करवाना पड़ा कि उनका बच्चा सेफ है या नहीं. फातिमा ने कानूनी रास्ता अपनाया और आखिरकार 2019 में उन्होंने मोहसिन से तलाक ले लिया. 

Advertisement

फिरोज खान 
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान की, एक्स-वाइफ अलीजा सुल्तान ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. अलीजा ने एक फैमिली कोर्ट में बच्चे की कस्टडी केलिए फाइल किए केस में, फिरोज की हिंसा के सबूत पेश किए थे, जो बाद में सोशल मीडिया पर भी आ गए. इस मेडिकल एविडेंस में अलीजा के चेहरे, छाती, पीठ और बाजुओं पर गहरे जख्मों की पुष्टि की गई थी. पाकिस्तानी इंडस्ट्री के सेलेब्रिटीज ने ये सब सामने आने के बाद फिरोज की जमकर आलोचना की थी. 

फिरोज खान की एक्स-वाइफ ने दिए हिंसा के सबूत

अशफाक सट्टी
पाकिस्तान के सेलेब्रिटी न्यूज एंकर अशफाक सट्टी की की पत्नी नोमैका ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. नोमैका ने कहा कि अशफाक ने उन्हें बुरी तरह मारा और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर भी शेयर की जिसमें उनके चेहरे और शरीर पर चोटों के भयानक निशान थे. नोमैका ने कहा कि अशफाक ने उनके एक साल के बेटे को भ इउनसे अलग कर दिया और जान से मारने की कोशिश की. 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगते हुए लिखा, 'मुझे आपकी मदद और सपोर्ट चाहिए क्योंकि वो बहुत रसूखवाला है.' नोमैका की शिकायत पर कराची पुलिस ने अशफाक पर एफ.आई.आर दर्ज कर ली है और मामले में आगे जांच की जा रही ही है.  

Advertisement

अलीजेह शाह 
पिछले साल, पाकिस्तानी टीवी शो 'मोहब्बत की आखिरी कहानी' की एक्ट्रेस अलीजेह शाह फिजिकल वायलेंस के आरोप लगने के बाद खबरों में थीं. टिकी शो में उनकी कोस्टार मिन्सा मलिक ने उनपर केस दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि अलीजेह ने शूट के दौरान उन्हें फिजिकली अब्यूज किया. 

अलीजेह शाह, मिन्सा मलिक (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

मिन्सा ने बताया कि सेट पर अलीजेह ने एक बहस के बाद उन्हें थप्पड़ मारे, गालियां दीं और उनपर सैंडल और गांजा भरी हुई सिगरेट फेंकी. रिपोर्ट्स में बताया गया, मिन्सा ने कहा है कि उस समय अलीजेह ड्रग्स के नशे में नजर आ रही थीं और उनके हिंसक बर्ताव की वजह भी यही थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement