सबसे लंबी फिल्मों में से एक बनने को तैयार पुष्पा 2, क्या ब्लॉकबस्टर के लिए मैटर करता है रनटाइम का साइज?

'पुष्पा 2' के रनटाइम को लेकर रिपोर्ट्स आने लगी हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म अच्छी खासी लंबी है. फिल्मों का लंबा रनटाइम जनरली ऑडियंस को थोड़ा थकाऊ लगता है, लेकिन बात अपने फेवरेट स्टार या साल की बड़ी फिल्मों की हो, तो लंबा रनटाइम जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा भी देता है. कैसे? आइए बताते हैं.

Advertisement
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार जनता पिछले 3 साल से टकटकी लगाए कर रही है. फाइनली इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का अरमान बस कुछ ही दिन में पूरा होने वाला है. मगर उससे पहले अब एक ऐसी खबर आई है, जो अल्लू अर्जुन फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ा देगी. 

'पुष्पा 2' के रनटाइम को लेकर रिपोर्ट्स आने लगी हैं और बताया जा रहा है कि ये फिल्म अच्छी खासी लंबी है. वैसे तो फिल्मों का लंबा रनटाइम जनरली ऑडियंस को थोड़ा थकाऊ लगता है, लेकिन बात अगर अपने फेवरेट स्टार या साल की बड़ी फिल्मों की हो, तो लंबा रनटाइम जनता की एक्साइटमेंट बढ़ा भी देता है. 

Advertisement

'एनिमल' के बराबर है 'पुष्पा 2' का रनटाइम 
रणबीर कपूर की पिछले साल आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' ने अपने नाम एक तगड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया था. 3 घंटे 21 मिनट लंबे रनटाइम के साथ ये फिल्म, पिछले 15 साल में आई सबसे लंबी हिंदी फिल्म बनी थी. टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड के लिए 'पुष्पा 2' की जो फाइनल कॉपी भेजी गई है, वो करीब 3 घंटे 20 मिनट लंबी है. यानी लगभग 'एनिमल' के बराबर. 

पिछले कुछ सालों में फिल्मों का एवरेज रन टाइम दो से ढाई घंटे के बीच होता जा रहा है. ऐसे में ढाई घंटे से ऊपर का रन टाइम, किसी फिल्म की चर्चा में एक अलग पॉइंट बन जाता है. और इसकी वाजिब वजह भी है... थिएटर में बैठी एक पूरी भीड़ का ध्यान ज्यादा से ज्यादा देर तक बांध कर रखने के लिए, स्टोरी-टेलिंग में खूब दम लगाना पड़ता है. इसलिए अक्सर 3 घंटे से लंबे रन टाइम को डायरेक्टर और मेकर्स का फिल्म में कॉन्फिडेंस भी माना जाता है. इस कॉन्फिडेंस पर 'पुष्पा 2' कितना डिलीवर कर पाती है, ये तो थिएटर्स में ही पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि लगभग लॉकडाउन के बाद से, ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रनटाइम भी बढ़ने लगे हैं. 

Advertisement

लंबी फिल्में बन रहीं बड़ी हिट?
फिल्मों के रनटाइम का सीधा लेना देना, इस बात से है कि आप कितनी देर तक अपने स्क्रीनप्ले में जनता को बांधकर रख पा रहे हैं. इसलिए पिछले कुछ सालों में ब्लॉकबस्टर कहलाने वाली फिल्मों का रनटाइम लंबा होते जाना कोई बड़ा संयोग नहीं है. 

इस साल की तीन सबसे बड़ी इंडियन फिल्मों में 'कल्कि 2898 AD' और 'The GOAT' का रनटाइम 3 घंटे से ज्यादा था. इन दोनों के बीच, दूसरे नंबर पर आने वाली 'स्त्री 2' ढाई घंटे की फिल्म थी, जो शायद अपने जॉनर की वजह से छोटी थी. वरना ड्रामा को डेवलप करने के लिए फिल्ममेकर्स लंबे रनटाइम का सहारा लेने से चूकते नहीं नजर आते. 

लगातार छोटी होती जातीं बॉलीवुड फिल्मों के लिहाज से शाहरुख खान की 2 घंटे 50 मिनट लंबी 'जवान' एक अच्छी खासी लंबी फिल्म थी. लेकिन 'एनिमल' इससे भी करीब आधे घंटे लंबी निकली और फिर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पिछले साल आई 'गदर 2' और 'सलार' ऑलमोस्ट 2 घंटे 55 मिनट लंबी फिल्में थीं. 

अल्लू अर्जुन को पैन इंडिया स्टारडम का स्वाद चखाने वाली 'पुष्पा 1: द राइज' ही तीन घंटे से बस एक मिनट छोटी फिल्म थी. अगर रिपोर्ट्स सही निकलती हैं तो 3 घंटे 20 मिनट के साथ मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के साथ एक बड़ा चांस लिया है. रनटाइम का जस्टिफिकेशन यही होता है कि फिल्म का ड्रामा डेवलप होने में समय लेता है और आराम-आराम से स्क्रीन पर परतें खुलती हैं. 

Advertisement

अगर स्क्रीनप्ले में थोड़ी भी जान हो, तो ये फॉर्मूला कामयाबी तो तगड़ी दिलाता है. मगर हाल ही में आई 3 घंटे लंबी 'कंगुवा' जैसी फिल्म एक्सपीरियंस खराब करती है. 3 घंटे से काफी ज्यादा समय लेकर 'पुष्पा 2' का ड्रामा क्या गुल खिलाता है, ये तो बस अब कुछ दिन बाद, 5 दिसंबर को पता ही लग जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement