गंदे जूते साफ कर रहे विराट कोहली, प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा ने शेयर की तस्वीर

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति विराट कोहली की तस्वीर साझा की. जिसमे विराट अपने जूते धोते हुए नजर आए.

Advertisement
Virat Kohli & Anushka Sharma. Virat Kohli & Anushka Sharma.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा मां बनने वाली हैं. इन दिनों लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग 2020) यूएई में चल रहा है. यहां से अक्सर अनुष्का शर्मा की तस्वीरें देखने को मिलती हैं. जिसमें वह अपने पति के लिए चीयर करती हुई दिखाई देती हैं. इस बार, विराट कोहली की एक तस्वीर सामने आई है. फोटो में विराट कोहली टूर से पहले अपने जूते साफ करते दिख रहे हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की जिसमें विराट कोहली अपने पसंदीदा जूते पकड़े हुए थे. और उन्हें टूथब्रश से धो रहे हैं. अभिनेत्री ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया है, "टूर से पहले पति को अपने स्पाइक्स को धोते हुए पकड़."

एक ग्रे गंजी और उन्होंने चश्मा लगा रखा है. विराट का पूरा ध्यान देखभाल के साथ अपने जूतों की सफाई पर है.

इस बीच, हाल ही में ये घोषणा की गई थी कि विराट कोहली को पैटरनिटी लीव दी गई हैं. और वो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचेस को छोड़ देंगे. BCCI का एक बयान आया था, "26 अक्टूबर, 2020 को आयोजित चयन समिति की बैठक में, श्री विराट कोहली ने BCCI को एडिलेड में पहले टेस्ट के बाद भारत लौटने की अपनी योजना के बारे में सूचित किया था. BCCI ने भारतीय कप्तान को पितृत्व अवकाश प्रदान किया है. वह एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद वापसी करेंगे.”

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement