फैंस को पसंद आया 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में Pawan Singh का रोमांटिक अंदाज, एक दिन में मिले 5 मिलियन व्यूज

गाना 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में पवन का दम तो दिख ही रहा है, लेकिन लंबे समय बाद लोकप्रिय अभिनेत्री स्मृति सिन्हा का जलवा भी गाने में खूब देखने को मिल रहा है. इस गाने को एक दिन में 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना जल्द ही रिकॉर्ड कायम करने वाला है.

Advertisement
पवन सिंह, स्मृति सिन्हा पवन सिंह, स्मृति सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • पवन सिंह का गाना हिट
  • स्मृति संग किया रोमांस
  • एक दिन में मिले लाखों व्यूज

होली में अब बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को पावर स्टार पवन सिंह के होली स्पेशल गाने का बेसब्री से इंतज़ार था. जो अब खत्म हो गया है. क्योंकि पवन सिंह का एक जबरदस्त होली गाना 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' रिलीज के साथ व्यूज का रफ्तार पकड़ चुका है और महज एक ही दिन में इसे अब तक 5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना शुभ लाभ फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसे रिलीज के साथ मिनटों में लाखों व्यूज मिले थे. लेकिन अब 5 मिलियन व्यूज के साथ एक बड़े रिकॉर्ड की ओर यह गाना अग्रसर है.

Advertisement

फैंस पर चला पवन सिंह का जादू
गाना 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में पवन का दम तो दिख ही रहा है, लेकिन लंबे समय बाद लोकप्रिय अभिनेत्री स्मृति सिन्हा का जलवा भी गाने में खूब देखने को मिल रहा है. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है. दर्शकों को यह गाना खूब भा रहा है. वैसे भी होली पर पवन सिंह के गाने का इंतजार उनके करोड़ों फैन्स को बेसब्री से होता है. 

'चुनर चोली' में एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए Khesari Lal Yadav, Amitabh-Rekha के इस गाने से हो रही तुलना

बीते कुछ सालों में वे होली को लेकर हिंदी गाने भी लेकर आ चुके हैं, जो चार्ट बस्टर थे. इस साल नए अंदाज में वे एक बार फिर से होली के रंग को अपने स्टाइल में वे लेकर आएं हैं, जिसमें उनको स्मृति सिंन्हा का साथ मिला है. और दोनों की जोड़ी एक और एक ग्यारह की तरह प्लस होकर दर्शकों को गाने की ओर आकर्षित कर रहे हैं. 

Advertisement

कौन हैं Khesari Lal Yadav की 'लंदन वाली दुल्हनिया'? दुनियाभर में है खूबसूरती के चर्चे

मालूम हो कि होली गीत 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज एक बार फिर से संगीत का अद्भुत अनुभूति देने वाला है. इस गाने के गीतकार अजय बचन और संगीतकार छोटू राउत हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर सुमित कुमार हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement