Pavitra Rishta 2 Web Show Trailer: पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर रिलीज, क्या फिर एक हो पाएंगे मानव-अर्चना?

दर्शकों के चहेते शो पवित्र रिश्ता का रीमेक वेब शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पिछली बार मानव और अर्चना भले ही एक ना हो पाए हो लेक‍िन ट्रेलर देखकर लगता है, इस बार दोनों की लव स्टोरी में ट्विस्ट आने वाला है.

Advertisement
Pavitra Rishta 2 Web Show Trailer:  पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्या फिर एक हो पाएंगे मानव और अर्चना Pavitra Rishta 2 Web Show Trailer: पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्या फिर एक हो पाएंगे मानव और अर्चना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • शाहीर शेख बनेंगे मानव
  • विवेक दहिया की होगी एंट्री

वेब शो पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर आउट हो चुका है. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता सुपर डुपर हिट गया था. और अब इसी टीवी सीरियल की कहानी ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख लिया है. यब वेब शो 28 जनवरी को जी 5 पर रिलीज किया जाएगा. जिसमें अर्चना का रोल अंकिता ही निभाने वाली है, लेकिन इस बार मानव का रोल शाहीर शेख निभाएंगे. देखना यह होगा कि क्या मानव के रूप में दर्शक शाहीर शेख को एकसेप्ट करेंगे.

Advertisement

इस बार एक होंगे अर्चना और मानव

पिछली बार सीरियल के अंत में अर्चना और मानव एक नहीं हो पाए थे. इस बार दोनों की लव स्टोरी को आगे बढ़ाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया कि अर्चना और मानव दोनों कुछ करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. इत्तेफाक से दोनों का कॉलेज एक ही होता है. क्लासेज में, कॉलेज की कैंटीन में दोनो कई बार टकराते हैं और एक दूसरे को देखते हैं.

जब अग्निपथ के फ्लॉप होने पर टूट गए थे पापा यश जौहर, किस्सा शेयर करते भावुक हुए करण जौहर

अर्चना बनेंगी मानव की बॉस

साथ ही दिखाया जाता है कि अर्चना के ऑफिस में मानव की भी जॉब लगती है, और अर्चना वहां उनकी सीनियर होती हैं. अर्चना अपनी पुरानी कैफे वाली जॉब छोड़कर इस ऑफिस में आती हैं. ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है कि कैसे मानव की आई अर्चना को बताती है कि सचिन की मौत के बाद मानव कैसे टूट गया, और कहती है क्या अर्चना तुम मानव में वापस वह जान डाल सकती हो.

Advertisement

स्क्रीन पर फीमेल को-स्टार को KISS कर इन एक्ट्रेसेज ने मचाई सनसनी

फैंस को इंतजार नहीं है

ट्रेलर शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा कुछ रिश्ते टूट कर भी टूटे नहीं हैं, क्या मानव और अर्चना फिर एक होंगे. अर्चना के इंस्टाग्राम पोस्ट पर ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही है. साथ ही फैंस अर्चना को शो में काफी खूबसूरत भी बता रहे हैं. फैंस का कहना है अब ट्रेलर देखने के बाद रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement