जब ऑफर हुई थी 'पंचायत', कहानी से खुश नहीं थे 'सचिव जी' जितेंद्र, कर दिया था मना!

पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी का मुख्य किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआत में उन्हें इस सीरीज में कास्ट किए जाने का प्लान ही नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि वो इस शो का हिस्सा बनेंगे, क्योंकि पहले शो की कहानी सिर्फ पंचायत ऑफिस के इर्द-गिर्द थी.

Advertisement
जितेंद्र कुमार जितेंद्र कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

सोचिए अगर पंचायत में जितेंद्र कुमार नहीं होते, तो एक ऐसा शो जो गांव की जिंदगी और पंचायत ऑफिस के इर्द-गिर्द घूमता है, इसे मानना मुश्किल होता, है ना? लेकिन एक दिलचस्प बात ये है कि शुरुआत में जितेंद्र इस शो को करने के लिए तैयार ही नहीं थे. उन्हें लगा था कि पंचायत शायद अमेरिका वाले शो दि ऑफिस जैसी होगी. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ये रोल उनके लिए सही रहेगा या नहीं. लेकिन उन्हें क्या पता था कि यही किरदार OTT की दुनिया के सबसे यादगार और आइकॉनिक रोल्स में से एक बन जाएगा.

Advertisement

सचिव न होते तो?

पंचायत में अभिषेक त्रिपाठी का मुख्य किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुरुआत में उन्हें इस सीरीज में कास्ट किए जाने का प्लान ही नहीं था. उन्होंने कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि वो इस शो का हिस्सा बनेंगे, क्योंकि पहले शो की कहानी सिर्फ पंचायत ऑफिस के इर्द-गिर्द थी. कुछ इंटीरियर किरदारों पर आधारित, जैसे अमेरिका का शो दि ऑफिस. लेकिन जब मेकर्स ने रिसर्च और गांव की लोकेशन का दौरा किया, तो उन्हें महसूस हुआ कि कहानी को सिर्फ ऑफिस तक सीमित रखना सही नहीं होगा. फिर उन्होंने इसे गांव की पूरी दुनिया तक फैलाने का फैसला किया.

जितेंद्र ने बताया कि जब टीम को एक पंचायत सचिव की जरूरत पड़ी, तभी उन्हें अभिषेक का रोल ऑफर किया गया. यहीं से उनका सफर पंचायत के साथ शुरू हुआ. शूटिंग के शुरुआती दिनों को याद करते हुए जितेंद्र ने माना कि वो काफी नर्वस थे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनकी एक्टिंग वैसी आ रही है जैसी वो चाह रहे थे या नहीं.

Advertisement

नर्वस थे जितेंद्र

जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुरू में उन्हें ये समझ नहीं आ रहा था कि शो में जो हल्की-फुल्की और सीधी-सादी कॉमेडी है, वो लोगों को हंसाएगी भी या नहीं. उन्हें टेंशन हो रही थी और वो सही संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि ऐसा किरदार उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया था. लेकिन जब TVF की टीम ने शूट के कुछ सीन देखे, तो उन्होंने जितेंद्र को कहा कि वो अच्छा कर रहे हैं और बिलकुल सही रास्ते पर हैं.

टीम ने उन्हें ये भी कहा कि शो के राइटर चंदन कुमार की बात मानते रहो, सब अच्छा चल रहा है. इससे जितेंद्र को काफी राहत मिली और फिर उन्होंने इस पूरी प्रोसेस को एंजॉय करना शुरू कर दिया. जितेंद्र ने अपने को-एक्टर्स जैसे रघुवीर यादव, नीना गुप्ता, सुनीता राजवार, चंदन और फैसल मलिक का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके इस सफर में उनका साथ दिया और उन्हें बेहतर बनने में मदद की.

पंचायत का चौथा सीजन 2 जुलाई 2025 से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जा सकेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement