बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. भारत ने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर नेस्तनाबूद किया है. पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया. इसके अलावा संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार रही हैं लेकिन इन दिनों उनके पास काम की कमी है. इसकी वजह उन्होंने लोगों की सोच को बताया.
पतली कमर-लंबे बाल, तलाक के बाद बदला धनश्री का अंदाज, किलर मूव्स हुए वायरल
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक के चर्चे अभी तक हो रहे हैं. लेकिन दोनों ही सितारे अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. चहल IPL में बिजी हैं तो वहीं धनश्री बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं.
'ऑपरेशन सिंदूर' की ब्रीफिंग देने वाली ऑफिसर्स की हिना ने की तारीफ, बोलीं- ये है मेरा इंडिया
भारत ने पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर नेस्तनाबूद किया है. पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया.
नहीं मान रही थीं अथिया, KL राहुल ने क्यों रखा बेटी का नाम इवारा? बोले- मेरे सास-ससुर...
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इन दिनों अपनी पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों अपनी नन्ही प्रिंसेस संग हर मोमेंट को यादगार बना रहे हैं.
'उम्र हो गई है', संभावना को नहीं मिल रहा काम, वादा कर मुकरे पवन सिंह, बोलीं- खेसारी से...
संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार रही हैं लेकिन इन दिनों उनके पास काम की कमी है. इसकी वजह उन्होंने लोगों की सोच को बताया. उन्होंने कहा कि पवन वादा कर मुकर चुके हैं.
राजा चौधरी के प्यार में थीं संभावना, किया था Kiss? बोलीं- कुंवारी रहती लेकिन उससे...
भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ रियलिटी शो बिग बॉस 2 का हिस्सा बनने के बाद हिंदी ऑडियंस के बीच लाइमलाइट में आई थीं.
aajtak.in