Navaratri 2022: मां दुर्गा की भक्ति में डूबी दिखीं अभिलिप्सा पांडा, लाल साड़ी पहनकर बोलीं, 'नव दुर्गे नमो नमः'

अभिलिप्सा का नया गाना 'नव दुर्गे नमो नमः' रिलीज हो गया है. वीडियो में सिंगर लाल रंग की साड़ी पहनकर 'नव दुर्गे नमो नमः' गाती दिख रही हैं. अभिलिप्सा के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वो गाने को इतने बेहतरीन तरीके से गा रही हैं कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाये. गाने के लिरिक्स संदीप कपूर ने लिखे हैं.

Advertisement
अभिलिप्सा पांडा अभिलिप्सा पांडा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

'हर हर शंभू' गाकर सुर्खियों में आईं अभिलिप्सा पांडा एक बार फिर हेडलाइंस में हैं. इसकी वजह अभिलिप्सा पांडा का नया गाना है. पहले अभिलिप्सा महादेव का भक्ति गीत गाते हुए नजर आई थीं. वहीं अब वो मां दुर्गा की अराधना करती दिख रही हैं. नवरात्रि के मौके पर सिंगर ने नया सॉन्ग रिलीज किया है. भक्ति गीत में अभिलिप्सा एक बार अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. 

Advertisement

अभिलिप्सा का नया गाना रिलीज 
शनिवार को अभिलिप्सा ने एक पोस्टर शेयर करते हुए 'नव दुर्गे नमो नमः' गाने की रिलीज का ऐलान किया था. अभिलिप्सा द्वारा शेयर किये गये पोस्टर में मां दुर्गा की फोटो नजर आ रही थी. मां दुर्गा की अराधना करते हुए पोस्टर में अभिलिप्ला उनके हाथ जोड़े खड़ी दिख रही थीं. हांलाकि, पोस्टर के साथ ये नहीं बताया गया था कि गाना कब रिलीज होगा. पर पोस्टर देख कर ही नजर आ रहा था कि गाना शानदार होने वाला है. और अब देखिये, हुआ भी वही.

अभिलिप्सा का 'नव दुर्गे नमो नमः' रिलीज हो गया है. वीडियो में सिंगर लाल रंग की साड़ी पहनकर 'नव दुर्गे नमो नमः' गाती दिख रही हैं. अभिलिप्सा के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वो गाने को इतने बेहतरीन तरीके से गा रही हैं कि सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो जाये. गाने में एक अलग ही फील है. 'नव दुर्गे नमो नमः' सुनकर ऐसा महससू होता है जैसे आप मां की भक्ति में डूबे हों. इस गाने के लिरिक्स संदीप कपूर ने लिखे हैं. यहां देखिए 'नव दुर्गे नमो नमः' गाना:

Advertisement

फैंस को पसंद आ रहा है गाना 
अभिलिप्सा पांडा ने 'नव दुर्गे नमो नमः'  गीत को इतनी खूबसूरती से गाया है कि इसे सुनने के बाद उनके फैन्स बहुत खुश हो जाएंगे. सिंगर ने अपनी गायकी से देवी गीत के साथ पूरा न्याय किया है. मां की भक्ति करने के लिये जिस जोश और साधना की जरूरत होती है, गाने में वो साफ नजर आ रहा है. यही वजह है कि गाना रिलीज होते ही इतना पसंद किया जा रहा है. 

उड़ीसा की रहने वाली अभिलिप्सा सिंगिंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं. पेरेंट्स के सपोर्ट से वो इस फील्ड में आगे भी बढ़ रही हैं. उम्मीद है कि वो यूंही अपने गानों से लोगों को मंत्रमुग्ध करती रहेंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement