फिल्म रैप में आपको बता दें कि टीन इंफ्लूएंसर-एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा के वीडियोज निशाने पर हैं. रीवा का पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मीका सिंह संग डांस कर रही हैं. यूजर्स का कहना है अपनी बेटी की उम्र के समान लड़की संग ऐसे डांस करना गलत है. इसके अलावा अर्चना गौतम को बिग बॉस की नई कैप्टन बनने का मौका मिला है. घर की सबसे चुलबुली, बिंदास और मस्तीबाज अर्चना गौतम कैप्टन बनने के बाद कैसे इसे चलाती हैं, ये देखना सुपर फन होगा.
अक्षय कुमार ने 'जय श्री राम' गाना लॉन्च करने से पहले उतारे जूते, वायरल हुआ वीडियो
दिवाली पर अक्षय कुमार की फिल्म 'राम सेतु' रिलीज होने जा रही है. फिल्म का प्रोमोशन जोरों पर है और गुरुवार को फिल्म का पहला गाना 'जय श्री राम' लॉन्च किया गया. गाने के लॉन्च इवेंट से अक्षय कुमार का एक वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय का एक खास जेस्चर लोगों का दिल जीत रहा है.
'खलनायक' के रीमेक ने रणवीर सिंह को नहीं देखना चाहते संजय दत्त, बोले- वो कपड़े नहीं पहनता
संजय दत्त जल्द ही 'केस तो बनता है' कोर्टरूम ड्रामा शो में नजर आने वाले हैं. शो में वरुण शर्मा, सजंय दत्त से पूछते हैं कि अगर आने वाले समय में फिल्म 'खलनायक' का रीमेक बनता है तो क्या वह उसमें रणवीर सिंह को देखना चाहेंगे? इसपर एक्टर जबरदस्त रिप्लाई देते हैं.
45 साल के मीका सिंह का 12 साल की एक्ट्रेस संग ऑनस्क्रीन रोमांस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
टीन इंफ्लूएंसर-एक्ट्रेस रीवा अरोड़ा के वीडियोज निशाने पर हैं. रीवा का पुराना एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मीका सिंह संग डांस कर रही हैं. मीका का 12 साल की रीवा संग रोमांटिकली डांस करना लोगों को अच्छा नहीं लगा. यूजर्स का कहना है अपनी बेटी की उम्र के समान लड़की संग ऐसे डांस करना गलत है.
Thank God Starcast Fees: थैंक गॉड के लिए अजय देवगन ने ली मोटी रकम, सिद्धार्थ-रकुल को मिली कितनी फीस?
थैंक गॉड का बजट 60-70 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन को सबसे ज्यादा फीस मिली है. मूवी में चित्रगुप्त बनने के लिए उन्हें 35 करोड़ फीस दी जा रही है. सिद्धार्थ मल्होत्रा को 7 करोड़ फीस दिए जाने की चर्चा है. वहीं रकुल प्रीत सिंह को 3-4 करोड़ फीस मिली है.
बच्चों के नाम संजय दत्त की पोस्ट- भगवान के दिये आर्शीवाद को हैप्पी बर्थडे
संजय दत्त परफेक्ट फैमिली मैन हैं. वो अपनी फैमिली को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शाहरान और इकरा के जन्मदिन पर संजय दत्त ने ट्विटर पर एक स्पेशल मैसेज शेयर किया है. बच्चों के लिये एक पिता द्वारा लिखा गया ये मैसेज हर किसी का दिल जीत जा रहा है.
साउथ की सनी लियोनी Archana Gautam बनीं बिग बॉस हाउस की नई कैप्टन, जिम्मेदारी मिलते ही बदले तेवर
अर्चना गौतम को बिग बॉस की नई कैप्टन बनने का मौका मिला है. घर की सबसे चुलबुली, बिंदास और मस्तीबाज अर्चना गौतम कैप्टन बनने के बाद कैसे इसे चलाती हैं, ये देखना सुपर फन होगा. वैसे लाइव फीड में कैप्टन बनने के बाद अर्चना गौतम का बदला अंदाज दिख रहा है. अर्चना काफी शांत नजर आ रही हैं.
'कांतारा' ने तीसरे हफ्ते में कमाए पहले दो हफ्तों से ज्यादा, हिंदी वर्जन ने चौथे दिन भी किया 'डॉक्टर जी' से ज्यादा कलेक्शन
दो हफ्तों तक कन्नड़ में धमाल मचाने के बाद, 14 अक्टूबर को बिना किसी शोर-शराबे या मार्केटिंग के 'कांतारा' हिंदी में रिलीज हुई. जहां कन्नड़ वर्जन को शानदार रिव्यू मिले थे और जमकर तारीफ हुई थी, वहीं हिंदी वर्जन ने पहले 3 दिन तो जमकर कमाई की ही लेकिन हफ्ते के बीच में 'कांतारा' ने जिस तरह बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया वो बेहतरीन है.
खेसारी लाल यादव ने मंदिर के गेट पर मारी लात! एक्टर ने बताया क्या है वायरल वीडिया का सच
खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के साफ-सुथरी छवि वाले स्टार हैं. शायद ही उन्होंने कभी किसी से बिना बात के पंगा लिया होगा. पर इस दफा खेसारी लाल वायरल वीडियो को लेकर विवादों में आ गये हैं. खुद को विवादों से घिरता देख अब खेसारी लाल ने वायरल वीडियो पर सफाई दी है.
क्या धनश्री ने बनाया उर्वशी रौतेला के प्यार का मजाक, वायरल हुई पोस्ट
टीम इंडिया और हसबैंड युजवेंद्र चहल को सपोर्ट करने के लिये धनश्री ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. इस फोटो को उर्वशी रौतेला से जोड़कर देखा जा रहा है. जानिये क्या सच में उर्वशी ने धनश्री का मजाक बनाया है या फिर ये सिर्फ एक गलतफहमी है.
aajtak.in