'क्योंकि सास भी...' के मिहिर पर ताजमहल में क्यों टूट पड़ी थी भीड़, खुद सुनाया किस्सा

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दूसरे सीजन के आने से पहले एक्टर अमर उपाध्याय ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी जिंदगी रातों-रात बदल गई. जिससे वह शो के लॉन्च होने पर सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक बन गए. इसे लेकर उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया.

Advertisement
एक्टर अमर उपाध्याय एक्टर अमर उपाध्याय

सना फरज़ीन

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

एकता कपूर का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने टाइम में टीवी का सबसे फेमस शो था. ये शो साल 2000 से 2008 तक टेलीकास्ट हुआ था. ये बात तो आप जानते ही होंगे कि इस शो के प्रमुख किरदार तुलसी और मिहिर के पीछे कितना क्रेज था. इस एक शो ने स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय को देश के घर-घर में पहचान दिलाई थी. अब चर्चा है कि इसका दूसरा सीजन आ रहा है. 

Advertisement

शो के दूसरे सीजन के आने से पहले एक्टर अमर उपाध्याय ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी जिंदगी रातों-रात बदल गई. जिससे वह शो के लॉन्च होने पर सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक बन गए. इसे लेकर उन्होंने एक किस्सा भी सुनाया  

हम कभी ताज महल नहीं देख पाएं - अमर उपाध्याय
अमर उपाध्याय ने बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू' के कुछ शो टेलीकास्ट होने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ ताजमहल घूमने जाने का प्लान बनाया था. 'वो दिन शुक्रवार का था, उस दिन एंट्री फ्री थी. जिससे वहां काफी भीड़ जमा हो गई. हजारों की भीड़ में हम अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक किसी ने मुझे पहचान लिया और उसने चिल्लाते हुए कहा कि यह लड़का मिहिर है. फिर क्या था मैं कुछ समझ पाता लोग मुझ पर कूद पड़े. मेरी टी-शर्ट पूरी तरह से फट गई और हमें वापस भागना पड़ा. मेरा परिवार एक तरफ और मैं दूसरी तरफ हो गए. हम कभी ताज नहीं देख पाए.'

Advertisement

पुलिन ने पूछे कड़े सवाल
ताजमहल में हुई इस घटना को लेकर अमर उपाध्याय ने बताया, 'पुलिस और सुरक्षाकर्मी जल्द ही वहां पहुंच गए थे. उन्होंने मुझसे सीधे पूछा कि तुम खाली दिन में यहां क्यों आए? मैंने उन्हें समझाने की कोशिश भी की कि मुझे कुछ नहीं पता. लेकिन वो इस बात से नाराज थे कि मैं यूं ही चला आया.' 

महिलाएं मुझसे मिलने आती थीं- अमर उपाध्याय
इसके अलावा एक्टर ने एक और मजेदार किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा कि आज भले ही नेशनल क्रश शब्द का इस्तेमाल बहुत कम किया जाता हो, लेकिन उस समय वो इसे डिजर्व करते थे. उन्होंने बताया कि कैसे महिलाएं उनसे मिलने घर आती थीं और चुपके से अपनी बेटी के लिए शादी के प्रस्ताव देती थीं. वो खुशी-खुशी उनसे बातें करते, फोटो लेते और ऑटोग्राफ देते थे.

एक्टर ने कहा, 'कई बार ऐसा होता था कि वे मुझसे मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में पूछती थीं और जैसे ही मैं उन्हें बताता कि मैं शादीशुदा हूं और मेरी एक बेटी है, वे अचानक चली जाती थीं. तभी मेरी मौसी ने बताया कि वे यहां शादी के प्रस्ताव के लिए आई हैं और चाहती हैं कि मैं उनकी बेटियों से मिलूं. मैं हैरान था कि ऐसा हो सकता है. लेकिन यह सब मिहिर की वजह से था, लोग उससे इतना प्यार करते थे. उस समय प्राइमटाइम टीवी की यही ताकत थी, मिहिर सिर्फ एक किरदार नहीं था, वह परिवार था.'

Advertisement

बता दें कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रिबूट वर्जन में अमर उपाध्याय और स्मृति ईरानी मुख्य भूमिका में होंगे, साथ ही अन्य कलाकार भी वापस आएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement