खेसारी लाल यादव का गाना 'होली के कबूतर' वायरल, दिखी जीजा-साली की शरारत भरी मस्ती

अगर आप भी होली के गानों की प्ले लिस्ट बना रहे हैं तो इस गाने को नोट डाउन करना ना भूलें. ये गाना खासतौर पर जीजा-साली की शरारतों को दिखाता है. अब होली का फेस्टिवल हो और जीजा साली के बीच मस्ती ना हो, ऐसा कैसे हो  सकता है. ये गाना आपको जीजा साली के बीच मस्ती मजाक की परफेक्ट वाइब्स देता है.

Advertisement
सॉन्ग 'होली के कबूतर' का एक सीन सॉन्ग 'होली के कबूतर' का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST
  • खेसारी लाल यादव के गानों की धूम
  • 'होली के कबूतर' गाना झूमने को करेगा मजबूर

होली का त्यौहार नजदीक है. ऐसे में भला कैसे होली सॉन्ग की बात ना हो. होली के मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री से स्टार खेसारी लाल यादव के गानों की धूम मची हुई है. उनका सॉन्ग 'होली के कबूतर' की जबरदस्त चर्चा है.

'होली के कबूतर' गाने को धमाकेदार रिस्पॉन्स

अगर आप भी होली के गानों की प्ले लिस्ट बना रहे हैं तो इस गाने को नोट डाउन करना ना भूलें. ये गाना खासतौर पर जीजा-साली की शरारतों को दिखाता है. अब होली का फेस्टिवल हो और जीजा साली के बीच मस्ती ना हो, ऐसा कैसे हो  सकता है. ये गाना आपको जीजा साली के बीच मस्ती मजाक की परफेक्ट वाइब्स देता है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है. 

Advertisement

Shibani Dandekar pregnancy rumours: टकीला की वजह से उड़ी शिबानी के प्रेग्नेंट होने की अफवाह, ऐसा क्यों हुआ?
 

गाने में रितु चौहान संग खेसारी लाल यादव की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है. रितु के लटकों झटकों और एक्सप्रेशन ने मानो पूरी महफिल ही लूट ली है. 'होली के कबूतर' सॉन्ग आपको भी झूमने पर मजबूर कर देता है. जीजा बने खेसारी कैसे अपनी साली को रंग लगाने के बहाने परेशान कर रहे हैं, वो देखना काफी मजेदार है.

Gangubai Kathiawadi Song Shikayat Release: हुमा कुरैशी का गाना 'शिकायत' रिलीज, दिलकश अदाओं ने चुराया दिल
 

इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप के हैं, म्यूजिक छोटू रावत का है और कंपोजर हैं शुभम तिवारी. इस गाने को भोजपुरी म्यूजिक लवर्स का शानदार रिएक्शन मिला है. तो देर किस बात की है, आप भी आज ही सुनें ये मस्त मजेदार गाना.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement