कमल हासन की 'ठग लाइफ' में है दमदार गैंगस्टर ड्रामा, 37 साल बाद मिला मणिरत्नम का साथ, हिंदी में भी करेंगे धमाल

80s और 90s के दौर में कई बड़ी हिंदी हिट फिल्में दे चुके कमल 'ठग लाइफ' के साथ एक बार फिर हिंदी दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करने वाले हैं. आइए बताते हैं कमल ऐसा क्या करने वाले हैं और क्यों 'ठग लाइफ' एक दमदार फिल्म नजर आ रही है, जिसपर हिंदी दर्शकों को नजर रखनी चाहिए...

Advertisement
कमल हासन की 'ठग लाइफ' हिंदी में करेगी धमाल, इन वजहों से है दमदार कमल हासन की 'ठग लाइफ' हिंदी में करेगी धमाल, इन वजहों से है दमदार

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

कमल हासन का नाम अब इंडियन सिनेमा के लेजेंड्स में गिना जाता है. एक लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने 'विक्रम' (2022) से जैसा एक्शन पैक कमबैक किया, वो देखकर लोगों का मुंह खुला रह गया था. कमल ने इस फिल्म में अपने काम से दिखाया था कि उनमें अब भी वही फायर-पावर बरकरार है जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है. हालांकि, इसके बाद कमल 'इंडियन 2' जैसी डिजास्टर फिल्म भी दे चुके हैं. लेकिन इस फिल्म की बुरी हालत के पीछे प्रोडक्शन में आए कई बड़े पचड़ों का हाथ था, जो एक अलग कहानी है. 

Advertisement

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन कमल अब अपनी नई फिल्म 'ठग लाइफ' के साथ फिर से जनता को एंटरटेन करने आ रहे हैं. 80s और 90s के दौर में कई बड़ी हिंदी हिट फिल्में दे चुके कमल 'ठग लाइफ' के साथ एक बार फिर हिंदी दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करने वाले हैं. आइए बताते हैं कमल ऐसा क्या करने वाले हैं और क्यों 'ठग लाइफ' एक दमदार फिल्म नजर आ रही है, जिसपर हिंदी दर्शकों को नजर रखनी चाहिए...

37 साल बाद साथ आ रही आइकॉनिक जोड़ी
इंडियन सिनेमा में डायरेक्टर मणिरत्नम का कद बहुत ऊंचा माना जाता है. 80s के दशक से ही मणिरत्नम 5 अलग-अलग इंडस्ट्रीज में फिल्में कर चुके हैं. हिंदी में उन्होंने 'दिल से', 'युवा' और 'रावण' जैसी आइकॉनिक फिल्में बनाई हैं. उन्होंने 1987 में कमल हासन को लीड रोल में लेकर फिल्म 'नायकन' बनाई थी. ये फिल्म उस साल ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री बनी थी. 

Advertisement

कमल हासन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था और इसे इंडियन सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है. मगर इस फिल्म के बाद मणिरत्नम और कमल हासन ने दोबारा किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. मणिरत्नम ने कई इंटरव्यूज में कहा था कि वो कमल के साथ तभी दोबारा काम करेंगे जब उनके पास कोई ऐसी कहानी होगी जो कमल हासन के कद को सूट करेगी.

'ठग लाइफ' वो कहानी बनकर आ रही है और 37 साल बाद मणिरत्नम-कमल हासन की जोड़ी ऑडियंस के लिए नया शाहकार लेकर आई है. इन दोनों की जोड़ी के साथ म्यूजिक का डिपार्टमेंट ए. आर. रहमान संभाल रहे हैं. फर्स्ट लुक और पोस्टर से लेकर, हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर तक 'ठग लाइफ' की एक-एक झलक से आपको ये फील मिलेगा कि मणिरत्नम और कमल ने कुछ तो पावरफुल क्रिएट किया है. 


दमदार गैंगस्टर ड्रामा 
'ठग लाइफ' की कहानी का प्लॉट हाल ही में सामने आया है जो फिल्म देखने के लिए आपकी एक्साइटमेंट बढ़ा सकता है. इस कहानी में गैंगस्टर ड्रामा के साथ, फैमिली के पंगे, बदला और धोखा जैसी थीम हैं.

फिल्म में कमल हासन एक भयानक गैंगस्टर रंगराया शक्तिवेल का रोल कर रहे हैं. 'ठग लाइफ' की कहानी रंगराया और उसके भाई मणिकम पर बेस्ड है. शक्तिवेल एक गैंग वॉर के बीच एक बच्चे अमर को बचाता है और उसे अपने बेटे की तरह बड़ा करता है. कई साल बाद शक्तिवेल पर एक हमला होता है और ये मान लिया जाता है कि वो मर चुका है. तब अमर उसका सारा काम संभालता है. लेकिन तभी ये सामने आता है कि शक्तिवेल जिंदा है. यहां से कहानी ऐसे पलटती है कि फिर अमर और शक्तिवेल आमने सामने होते हैं. 

Advertisement
'ठग लाइफ' में सान्या मल्होत्रा, STR, त्रिशा

पावरफुल एक्टर्स से भरी कास्ट
'ठग लाइफ' में जहां कमल हासन लीड में हैं, वहीं तमिल इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स में से एक STR अमर के रोल में हैं. तृषा कृष्णन और अभिरामी फिल्म के मुख्य महिला किरदार निभा रही हैं. सपोर्टिंग कास्ट में अशोक सेल्वन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और जोजू जॉर्ज जैसे नाम हैं जो साउथ फिल्मों के दमदार परफॉर्मर हैं. फिल्म की कास्ट में बॉलीवुड एक्टर्स पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा के भी नाम हैं. 'ठग लाइफ' से सान्या का एक गाना पहले ही काफी वायरल हो चुका है. ऐसे में दमदार कहानी के साथ मणिरत्नम की फिल्म पावरफुल एक्टर्स से भी भरी नजर आ रही है. 

कमल हासन का गैंगस्टर अवतार 
'विक्रम' में कमल का वायलेंट अवतार देखकर लोग हैरान रह गए थे. हिंदी दर्शकों ने ये फिल्म ओटीटी पर खूब देखी थी और कमल के काम की चर्चा खूब हुई थी. 'ठग लाइफ' के ट्रेलर में कमल का अवतार, 'विक्रम' से भी ज्यादा डायनामिक, ग्रे और हिंसक लग रहा है. ट्रेलर में जो सीन्स नजर आ रहे हैं, उन्हीं से पता लग रहा है कि कमल ने इस किरदार में जमकर एक्शन किया है और वो पूरी फायर-पावर के साथ आ रहे हैं. 37 साल पहले आई 'नायकन' हो या कुछ साल पहले आई 'विक्रम', कमल हासन जब ग्रे शेड वाले किरदार निभाते हैं तो स्क्रीन पर उन्हें देखना एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस होता है. ऐसे में 'ठग लाइफ' और भी ज्यादा प्रॉमिसिंग लग रही है. 

Advertisement

हिंदी में बड़ी रिलीज का प्लान 
तमिल फिल्मों के साथ एक बड़ी समस्या ओटीटी रिलीज की रही है. इंडस्ट्री की अधिकतर फिल्मों के मेकर्स थिएटर्स के बाद ओटीटी रिलीज के लिए 4 हफ्तों का ही गैप रखते हैं. लेकिन उत्तर भारत की मल्टीप्लेक्स चेन्स ने ये नियम बनाया है कि उनके थिएटर्स में उन्हीं फिल्मों को रिलीज किया जाएगा जो 8 हफ्ते बाद ओटीटी पर आएंगी. इस कनफ्लिक्ट की वजह से ही तमिल सुपरस्टार विजय की 'GOAT' और 'लियो' जैसी फिल्में हिंदी वर्जन में होने के बावजूद, उत्तर भारत में बहुत ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज नहीं हुई थीं.

यहां तक की रजनीकांत जैसे हिंदी ऑडियंस में अच्छे-खासे पॉपुलर बड़े स्टार की 'जेलर' भी इसी वजह से उत्तर भारत में बहुत कम स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. मगर 'ठग लाइफ' के मेकर्स ने इसका तोड़ निकाल लिया है. यहां देखें 'ठग लाइफ' का हिंदी ट्रेलर:

'ठग लाइफ' के मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए 8 हफ्ते का गैप रखा है. इसका सीधा मतलब है कि 'ठग लाइफ' को अब उत्तर भारत में अब जमकर स्क्रीन्स मिल सकती हैं. फिल्म ऑरिजिनल तमिल वर्जन के साथ-साथ हिंदी में भी आ रही है और हिंदी ट्रेलर भी आ चुका है. 'ठग लाइफ' का टारगेट होगा कि हिंदी ऑडियंस को भी थिएटर्स तक खींचा जाए. 

Advertisement

5 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही 'ठग लाइफ', उसी हफ्ते रिलीज हो रही बॉलीवुड फिल्म 'हाउसफुल 5' से एक दिन पहले आ रही है. अगर हिंदी दर्शकों को इम्प्रेस करने में कमल हासन कामयाब हुए तो 'ठग लाइफ' का हिंदी वर्जन भी दमदार कमाई कर सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement