फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड मूवीज के फैंस ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिका में हैं. इसके अलावा संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल साथ नजर आ सकते हैं.
Bade Miyan Chote Miyan Teaser: देश को बचाने निकले Akshay-Tiger, पृथ्वीराज का दमदार विलेन अवतार
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का इंतजार फैन्स को बड़ी बेसब्री से था.अब फिल्म का टीजर आ गया है. दो जोरदार एक्शन स्टार्स को साथ ला रही इस फिल्म में विस्फोटक एक्शन तो है ही, पृथ्वीराज का विलेन अवतार भी बहुत दमदार नजर आ रहा है.
राम लला मंदिर में विराजे, एक्ट्रेस रेवती बोलीं- हिंदू धर्म में पैदा हुए, गर्व से कहेंगे जयश्रीराम
एक्ट्रेस-डायरेक्टर रेवती ने अपने इस्टाग्राम पर राम लला की फोटो शेयर की और एक नोट लिखा. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें ये बहुत अजीब लगता है कि लोग अपनी फीलिंग्स को अपने अंदर ही दबा कर रख लेते हैं.
Hrithik Roshan ने Anil Kapoor के बारे में कहा कुछ ऐसा, सुनकर एक्टर के छलके आंसू
मीडिया से बातचीत करते हुए ऋतिक ने कहा- मैं फिल्म के सेट पर अनिल कपूर को देखकर बड़ा हुआ हूं. मैंने इनसे बहुत कुछ सीखा है. फाइटर में इनका एक सीन था. इन्होंने उस सीन को जबरदस्त तरीके से निभाया. मैं सेट पर इनकी एक्टिंग देखकर दंग रह गया था.
Hrithik Roshan की Fighter पर खाड़ी देशों ने लगाया बैन, सिर्फ UAE में होगी रिलीज
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. मगर पांच बड़े खाड़ी देशों ने अब इस फिल्म पर बैन लगा दिया है. बैन की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन एक बड़ी फिल्म के लिए ये बैन कमाई पर बड़ा असर डालने वाला है.
Alia-Ranbir के साथ Vicky Kaushal करेंगे फिल्म, भंसाली बनाएंगे मॉडर्न लव स्टोरी
संजय लीला भंसाली एक मॉडर्न लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल साथ नजर आ सकते हैं. भंसाली अपने इंटेंस पीरियड ड्रामा से थोड़ा सा ब्रेक ले रहे हैं और ये कहानी काफी समय से उनके दिमाग में रही है.
Laapataa Ladies Trailer: ट्रेन में लापता हुई दुल्हन, तलाश में जुटी पुलिस, कॉमेडी-सस्पेंस से लबरेज है 'लापता लेडीज'
'लापता लेडीज' का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. ट्रेलर में आप एक शख्स को देखेंगे, जो ब्याह के बाद अपनी दुल्हन को ट्रेन से गांव लेकर आता है. दरवाजे पर मुंह दिखाई में जब दुल्हन अपना घूंघट हटाती है तो दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ जाते हैं. फिल्म मजेदार होने वाली है.
aajtak.in