अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही धूमधाम से 22 जनवरी को मनाया गया. पूरे देश से लोगों ने बढ़चढ़ कर इसमें सहयोग दिया और अपने अपने घरों से दीया जलाकर सेलिब्रेट किया. कई बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रिटीज ने भी पूजा-पाठ की और श्रीराम की मूर्ति स्थापित की. वहीं कई लोगों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी फीलिंग्स शेयर किए. एक्ट्रेस-डायरेक्टर रेवती ने भी अपने इस्टाग्राम पर राम लला की फोटो शेयर की और एक नोट लिखा. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें ये बहुत अजीब लगता है कि लोग अपनी फीलिंग्स को अपने अंदर ही दबा कर रख लेते हैं.
राम लला का चेहरा देख खिल उठीं रेवती
रेवती ने राम लला की धनुष-बाण लिए एक खूबसूरत सी तस्वीर पोस्ट की और लिखा- जय श्रीराम! अयोध्या राम मंदिर. 22 जनवरी बहुत ऐतिहासिक दिन था, ना भूल सकने वाला. मुझे नहीं पता था कि मेरे अंदर एक ऐसा पार्ट भी है जो उस तरह फील करेगा जैसा इसने किया, जब मैंने राम लला का चमकता दमकता चेहरा देखा. मेरे अंदर जैसे कुछ हिल सा गया. ये बहुत अजीब है कि हिंदू धर्म में पैदा होने के बावजूद हम अपने विश्वास को अपने तक ही निजी रखते हैं. और ये सभी के साथ होता है. श्रीराम जी का घर वापस आना सही मायने में बहुत से लोगों के लिए बहुत कुछ बदल देने वाला है. हम इसे बुलंद आवाज में कहते हैं कि शायद पहली बार हम भक्त हैं. जय श्रीराम!!
यूजर्स ने जताई असहमति
हालांकि यूजर्स रेवती की बातों से इत्तेफाक रखते नजर नहीं आ रहे हैं. जहां कमेंट सेक्शन में कई लोग सपोर्ट में जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए, वहीं कई यूजर्स ने रेवती की बातों पर असहमति जताते हुए लिखा- आपको कब किसी ने अपना विश्वास जताने से रोका है. आप ऐसा क्यों कह रही हैं.
बता दें, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या पहुंचे थे. इनमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, सुभाष घई, आयुष्मान खुराना, रोहित शेट्टी जैसे कई स्टार्स शामिल थे. कई स्टार्स ने लाइन में लगकर राम लला के दर्शन किए.
aajtak.in