बॉलीवुड के ऑरिजिनल एक्शन स्टार अक्षय कुमार और यंग एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अगर एक साथ फिल्म में आ रहे हों तो बड़े पर्दे पर एक्शन के धमाके की उम्मीद अपने आप लग जाती है. इन दोनों की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर आ गया है और ये टीजर उम्मीदों पर एकदम खरा नजर आ रहा है.
'भारत' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके अली अब्बास जफर की अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है. इस फिल्म में जब अक्षय और टाइगर को कास्ट किया गया तभी तय हो गया था कि अली इस बार एक्शन का लेवल बहुत ऊंचा करने वाले हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' के टीजर में स्टंट्स और एक्शन पीस की जो झलक दिख रही है, वो एक्शन लवर ऑडियंस की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा देगी.
दो दमदार सोल्जर और एक सुपरह्यूमन विलेन
टीजर में नजर आ रहे सीन्स बताते हैं कि अक्षय और टाइगर 'बड़े मियां छोटे मियां' में आर्मी ऑफिसर्स के रोल में हैं. ये दोनों एक खास मिशन पर हैं, जहां इनका दुश्मन भारत की सुरक्षा पर हाईटेक खतरा लेकर आया है. फिल्म में विलेन का रोल साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं ये पहले ही बता दिया गया था. मगर टीजर में उनका चेहरा रिवील नहीं किया गया है. लेकिन उनकी डायलॉग डिलीवरी का अंदाज ही ये बताने के लिए काफी है कि उनका विलेन अवतार बहुत भौकाली होने वाला है.
'बड़े मियां छोटे मियां' के टीजर में एक लैब टाइप का सेटअप नजर आता है और ऐसा लगता है कि वहां एक सुपरह्यूमन तैयार किया जा रहा है, जिसमें AI (आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस) भी है. ये कुछ सुपर एडवांस सोल्जर जैसा मामला लग रहा है, जिससे फाइट करने के लिए भारत की सुरक्षा एजेंसीज ने एक एडवांस टीम बनाई होगी, जिसका हिस्सा अक्षय और टाइगर के किरदार हैं.
फिल्म की कहानी में तो वही भारत की सुरक्षा पर खतरा और एक्शनबाज हीरोज की बहादुरी वाला फिक्स टेम्पलेट नजर आ रहा है. मगर अक्षय और टाइगर के एक्शन सीन्स, उनकी जुगलबंदी और स्टंट्स कमाल के लग रहे हैं. अली अब्बास जफर की ये फिल्म धुआंधार एक्शन से भरपूर नजर आ रही है. और टीजर तो सिर्फ झलक है, ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म की कहानी में विलेन बने पृथ्वीराज के बस्ते में और क्या विस्फोटक माल है. यहां देखिए 'बड़े मियां छोटे मियां' का टीजर:
फिल्म की रिलीज डेट
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' 10 अप्रैल 2024 को, ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के समय से ही बॉलीवुड फैन्स को इसका इंतजार रहा है और अगर टीजर पर यकीन किया जाए तो फिल्म में एक्साइटमेंट बनाने वाला पूरा मसाला है.
aajtak.in