डायरेक्टर किरण राव की वापसी का इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था. लंबे वक्त से उनकी आने वाली फिल्म 'लापता लेडीज' चर्चा में है. इस मूवी का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' एक मजेदार फिल्म होने वाली है. ये बात आप इसके ट्रेलर से समझ सकते हैं.
रिलीज हुआ लापता लेडीज का ट्रेलर
'लापता लेडीज' का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. ये देखने में काफी दिलचस्प है. ट्रेलर में आप एक शख्स को देखेंगे, जो ब्याह के बाद अपनी दुल्हन को ट्रेन से गांव लेकर आता है. दरवाजे पर मुंह दिखाई में जब दुल्हन अपना घूंघट हटाती है तो दूल्हे और उसके परिवार के होश उड़ जाते हैं. सभी देखते हैं कि उनकी बहू के बजाए कोई और ही औरत उनके सामने खड़ी है. यहीं से सारी भाग-दौड़ शुरू होती है.
शख्स, इंस्पेक्टर (रवि किशन) के पास रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंचता है. यहीं से उसके घर में आई अनजान लड़की की जांच और लापता दुल्हन की तलाश शुरू होती है. फिल्म का ट्रेलर कई मजाकिया पलों से भरा हुआ है. इससे साफ है कि ये फिल्म देखना दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है.
फिल्म 'लापता लेडीज' में एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल ने काम किया है. इंस्पेक्टर के रोल में रवि किशन और हवलदार के रोल में 'पंचायत' फेम दुर्गेश कुमार नजर आएंगे. 'डेल्ही बेली', 'दंगल' और 'पीपली लाइव' के निर्माताओं की ओर से आने वाली 'लापता लेडीज' बिना किसी शक अपनी रिलीज पर एक ह्यूमर से भरपूर ट्रीट देगी. इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिल चुका है.
इस दिन होगी रिलीज
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत 'लापता लेडीज' का निर्देशन किरण राव ने किया है. ये फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की कहानी पर आधारित है. फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई ने लिखा है. कई डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा ने भी लिखा है. ये फिल्म 1 मार्च 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.
aajtak.in