Film Wrap: अरबाज- सोहेल खान हुए क्वारनटीन, कंगना ने साधा शशि थरूर पर निशाना

एंटरटेनमेंट जगत में मंगलवार का दिन काफी कुछ खास रहा. क्वारनटीन नियमों के उल्लंघन के कारण सोहेल खान, अरबाज खान और उनके बेटे निर्वान खान पर एफआईआर के बाद तीनों होटल में क्वारनटीन हो गए. दूसरी ओर कंगना रनौत का ट्व‍िटर वार एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने शश‍ि थरूर के ट्वीट पर तंज कसा है. इसी तरह मनोरंजन की दुनिया की और भी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
सोहेल खान-अरबाज खान सोहेल खान-अरबाज खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में मंगलवार का दिन काफी कुछ खास रहा. क्वारनटीन नियमों के उल्लंघन के कारण सोहेल खान, अरबाज खान और उनके बेटे निर्वान खान पर एफआईआर के बाद तीनों होटल में क्वारनटीन हो गए. बीएमसी अधिकारियों ने कहा है कि तीनों को क्वारनटीन की अवधि पूरी करनी होगी और बाद में आरटी पीसीआर परीक्षण किया जाएगा. दूसरी ओर कंगना रनौत का ट्व‍िटर वार एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने शश‍ि थरूर के ट्वीट पर तंज कसा है. इसी तरह मनोरंजन की दुनिया की और भी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Advertisement

FIR के बाद अरबाज- सोहेल खान हुए होटल में क्वारनटीन, फिर से होगा कोविड टेस्ट

बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान, अरबाज खान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के बाद बीएमसी और मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने देर रात तीनों को क्वारनटीन के लिए भेज दिया. इन तीनों को बांद्रा वेस्ट में ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारनटीन किया गया है. बीएमसी अधिकारियों ने कहा है कि तीनों को क्वारनटीन की अवधि पूरी करनी होगी और बाद में आरटी पीसीआर परीक्षण किया जाएगा.

आलिया भट्ट ने दीपिका को किया बर्थडे विश, फोटो शेयर कर लिखा- 'तुम इंस्पिरेशन हो'

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनके बर्थडे पर आलिया भट्ट ने दीपिका को बर्थडे विश किया है. इसी के साथ आलिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दीप‍िका की फोटो भी शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी है. आलिया ने दीप‍िका की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “हैप्पी बर्थडे DP! तुम हमेशा खूबसूरती और मजबूती की प्रेरणा रही हो और रहोगी. यह हमारे आने वाले और भी एडवेंचर्स के लिए, लव यू.”

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

कंगना रनौत ने शशि थरूर पर साधा निशाना- हमारे प्यार पर प्राइस टैग न लगाएं

कंगना रनौत अपने ट्व‍िटर वार को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले दिनों बॉलीवुड सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ संग जुबानी जंग के बाद अब एक्ट्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ट्वीट का जवाब द‍िया है. कंगना ने शश‍ि थरूर पर तंज कसा है कि गृहण‍ियों के काम को वेतनभोगी पेशा ना बनाएं. उन्होंने शश‍ि थरूर से इसे व्यवसाय का रूप ना देने की बात कही है. 

आदिपुरुष में 8 फुट तक होगी सैफ की लंबाई, स्पेशल इफेक्ट होंगे यूज

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष इसके अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म का लोगो रिलीज किया जा चुका है और अब तक फिल्म से जुड़ी बहुत सीमित जानकारियां ही रिवील की गई हैं. फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है जिसमें प्रभास राम का किरदार निभाते नजर आएंगे और सैफ अली खान ने रावण का किरदार निभाया है.

वरुण धवन की को स्टार बनिता संधू को हुआ कोरोना, सरकारी अस्पताल में इलाज से इनकार

फिल्म अक्टूबर में वरुण धवन के साथ लीड रोल में नजर आ चुकीं ब्रिटिश एक्ट्रेस बनिता संधू को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह कोलकाता में फिल्म कविता एंड टेरेसा की शूटिंग कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया था जो कि पॉजिटिव आया है. बनिता ने कोलकाता के सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उन्हें शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement