फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर अपने डिप्रेशन की बात को लेकर सामने आईं. इस दौरान उन्होंने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डिप्रेशन के बारे में उन्होंने खुलकर बताया. कहा कि आज भी उन्हें एन्जाइटी अटैक्स आते हैं, लेकिन वह खुद से प्यार करना सीख चुकी हैं. पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' फेम स्नेहा जैन शो में गहना का किरदार निभाती नजर आती हैं. हाल ही में इन्होंने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की. इंटरव्यू में स्नेहा ने कहा कि साउथ के एक प्रोजेक्ट के लिए मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया.
मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने बयां किया डिप्रेशन एक्सपीरियंस, वीडियो हुआ वायरल
मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर अपने डिप्रेशन की बात को लेकर सामने आईं. इस दौरान उन्होंने खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डिप्रेशन के बारे में उन्होंने खुलकर बताया. कहा कि आज भी उन्हें एन्जाइटी अटैक्स आते हैं, लेकिन वह खुद से प्यार करना सीख चुकी हैं.
डायरेक्टर के साथ दिन बिताना होगा, करना पड़ेगा कम्प्रोमाइज, फिल्म के लिए एक्ट्रेस के सामने रखी शर्त
पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' फेम स्नेहा जैन शो में गहना का किरदार निभाती नजर आती हैं. हाल ही में इन्होंने अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को लेकर खुलकर बात की. इंटरव्यू में स्नेहा ने कहा कि साउथ के एक प्रोजेक्ट के लिए मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया. करियर में उतार-चढ़ाव के साथ स्नेहा ने कहा कि साउथ के एक प्रोजेक्ट के लिए मुझे कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया. करियर में उतार-चढ़ाव के साथ स्नेहा ने रिजेक्शन को लेकर भी बताया.
Bigg Boss 15 में 'तुरुप का इक्का' साबित होंगे Jay Bhanushali? कई रियलिटी शोज का रहे हिस्सा
टीवी वर्ल्ड के चॉकलेटी हीरो जय भानुशाली अपने करियर की नई पारी खेलने जा रहे हैं. वे सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट बनकर आ रहे हैं. चर्चा है कि जय का नाम शो के लिए आखिरी मिनटों में फाइनल हुआ. ये भी कहा जा सकता है कि जय की एंट्री को मेकर्स सीक्रेट रखने में कामयाब हुए. तो क्या मेकर्स पॉपुलर एक्टर और एंकर जय भानुशाली को शो के लिए तुरुप का इक्का मान रहे हैं, जो सिद्धार्थ शुक्ला की तरह उनके रियलिटी शो के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे?
Bigg Boss होस्ट कर करोड़ों कमाते हैं Salman Khan, जानें 11 सीजन्स की फीस
बॉलीवुड के दंबग हीरो सलमान खान का जादू बड़े पर्दे के साथ साथ छोटे पर्दे पर भी देखने को मिल रहा है. सलमान खान करीब 1 दशक पहले देश के सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस से जुड़े. उनके द्वारा होस्ट किया गया पहला सीजन 4 था. ये 2010 की बात है. तब से आज तक सलमान खान बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं और लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं.
अब खुद की फिल्मों को देख हंसते हैं बिग बॉस कंटेस्टेंट राकेश बापट
फिल्मों से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले राकेश बापट की जिंदगी में ऐसा भी दौर था, जब वे मेंटल हेल्थ से जूझ रहे थे. राकेश ने आजतक से बातचीत दौरान बताया कि किस तरह उन्हें इससे उबरने में वक्त लग गया और ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ी. हालांकि राकेश अब जिंदगी के बेहतरीन फेज पर हैं.
aajtak.in