फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. फादर्स डे के मौकै पर सभी स्टार्स ने अपने पिता को विश किया. रिया चक्रवर्ती ने भी अपने पिता के लिए इमोशनल नोट लिखा. वहीं कोरोना संक्रमित होने के बाद लोकप्रिय उड़िया सिंगर तपू मिश्रा का निधन हो गया.
लोकप्रिय उड़िया सिंगर तपू मिश्रा का 36 साल की उम्र में निधन, सीएम नवीन पटनायक ने जताया शोक
देश में भले ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ गई हैं, मगर कोरोना से मौतें अभी भी हो रही हैं. अब संगीत जगत से एक दुखद खबर आई है. उड़िया सिंगर तपू मिश्रा का 36 साल की उम्र में निधन हो गया है. पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से उनकी जान गई. प्राइवेट अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
Father's Day: भावुक हुईं रिया चक्रवर्ती, पापा से कहा- मुझे माफ कर दें, समय कठिन था
फादर्स डे के ओकेजन पर हर कोई स्पेशल पोस्ट साझा कर पिता के लिए अपने प्यार को बयां कर रहा है. बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों ने भी इस खास ओकेजन पर अपने पिता को याद कर उनके नाम खास नोट्स शेयर किए. रिया चक्रवर्ती ने भी इस दिन को अपने पापा के लिए खास बनाया है. रिया ने फादर्स डे के मौके पर पिता को याद कर उनके नाम खास नोट्स शेयर किए. रिया चक्रवर्ती ने भी इस दिन को अपने पापा के लिए खास बनाया है.
लॉकडाउन के बाद पति संग घूमने निकलीं मोना सिंह, शेयर की फोटोज
टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वे अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपने प्रशंसकों से कनेक्टेड रहती हैं. मोना ने 27 दिसंबर 2019 में श्याम गोपालन के साथ सात फेरे लिए हैं, जिसके बाद से ही उन्होंने अपना ज्यादातर समय लॉकडाउन में बिताया है. अब कपल जिम कॉर्बेट में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
अनुष्का शर्मा ने शेयर की पापा संग विराट की तस्वीरें, कहा "दुनिया के सबसे अच्छे पिता"
अनुष्का शर्मा अपने पिता के काफी करीब हैं और वे अक्सर अपने पापा संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज फादर्स डे के खास मौके पर अनुष्का ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनके पिता अजय कुमार शर्मा दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ दिलचस्प बात तो यह है कि क्रिकेटर विराट कोहली का यह है कि क्रिकेटर विराट कोहली का यह पहला फादर्स डे भी है.
शाहिद कपूर ने शेयर किया कबीर सिंह लुक, तस्वीर हो रही वायरल
शाहिद कपूर ने अपने रविवार की शुरुआत काफी अच्छे से की है. अभिनेता ने इस रविवार को थ्रोबैक तस्वीर के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कैमरे के लिए पोज देते हुए अपने लुक दिखा रहे हैं. उनको बालों के स्टाइल को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये एक्टर की तब की तस्वीरें और वीडियो हैं जब वे कबीर सिंह के शूट में व्यस्त थे.
'धूप की दीवार' में हिंदू लड़के-मुस्लिम लड़की का अफेयर, नाराज पाकिस्तानी यूजर्स, हुआ बवाल
15 जून और 18 जून को ‘धूप की दीवार’ के दो ट्रेलर रिलीज किए गए थे. उसके बाद से ही पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर #BanDhoopKiDeewar हैशटैग ट्रेंड करने लगा. अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई कि एक मुस्लिम लड़की (सजल) को हिन्दू लड़के (अहद) से प्रेम में दिखाया जा रहा है. वहीं पाकिस्तान में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स वेब सीरीज का समर्थन भी कर रहे हैं.
aajtak.in