Film Wrap: गीता बसरा ने दिया बेटे को जन्म, फरहान की तूफान को Boycott करने की उठी मांग

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
गीता बसरा गीता बसरा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए शनिवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा दूसरी बार मां बनी हैं. गीता बसरा ने बेटे को जन्म दिया है. कपल पहले से एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम हिनाया हीर प्लाहा है. इसके अलावा फरहान की फिल्म 'तूफान' के लिए सोशल मीडिया पर Boycott करने की अपील की जा रही है. हेटर्स ने फिल्म की फोटो साझा कर इसे खूब ट्रोल किया है. 

Advertisement

शर्टलेस इमरान हाशमी ने फ्लॉन्ट किए एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन देख हैरान फैंस
इमरान हाशमी फोटो में शर्टलेस अवतार में जिम में खड़े हैं. इमरान ने मास्क पहना है. फोटो में उनके एब्स और टोन्ड बॉडी नजर आ रही है. फोटो कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ये बस शुरुआत है. इमरान हाशमी का ये नया अवतार देख उनके फैंस शॉक्ड हो गए हैं. 

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म
Harbhajan Singh Geeta Basra Baby: हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा दूसरी बार मां बनी हैं. गीता बसरा ने बेटे को जन्म दिया है. कपल पहले से एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम हिनाया हीर प्लाहा है. हिनाया का जन्म 27 जुलाई 2016 को हुआ था.

क्या बहन कृष्णा श्रॉफ ने किया टाइगर-दिशा पाटनी के रिलेशन को कंफर्म?
कृष्णा कहती हैं कि भाई को खुश देखना मेरे लिए काफी कूल बात है. वह जिसके साथ होना चाहते हैं उसके साथ होते, जोकि इस इंडस्ट्री में बहुत कम होता है. कोई ऐसे इंसान के साथ बॉन्डिंग बनना जो आपके परिवार के बाहर है, बहुत मुश्किल से होता है. मुझे लगता है कि जब तक वह खुश हैं और दिशा खुश हैं तो दोनों का साथ होना अच्छा ही है. 

Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साइन करने से पहले जॉबलेस थे दिलीप जोशी, खो रहे थे उम्मीद
दिलीप जोशी टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभाते हैं और सच कहें तो इन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता. टीवी का यह सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाला शो है. टीआरपी के चार्ट में भी इसमें अपनी जगह बनाई हुई है. दर्शकों का मनोरंजन करने में यह पीछे नहीं है. कोई भी इसके नए एपिसोड देखने से बचा नहीं है. 

फरहान की तूफान को Boycott करने की उठी मांग, हेटर्स ने लगाया 'लव जिहाद' फैलाने का आरोप
हेटर्स ने फिल्म की फोटो साझा कर इसे खूब ट्रोल किया है. लोगों ने #BoycottToofan, #Boycott love jihad जैसे हैशटैग्स के साथ ट्व‍िटर पर तूफान के ख‍िलाफ जमकर बखेड़ा खड़ा किया है. कुछ ने इसे भारतीय संस्कृति और धर्म के ख‍िलाफ बताया है. 

अनिल कपूर संग माधुरी दीक्षित ने किया रेट्रो अंदाज में डांस, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर साथ बैठे हैं. दोनों राजेश खन्ना के मशहूर गाने ‘जय जय शिव शंकर' पर शानदार एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इसके बाद दोनों इस गाने पर जबरदस्त डांस करते हैं. माधुरी ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- रेट्रो वाइब. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement