Film Wrap: बिग बॉस में आएगा गोल्डन बॉय, पाकिस्तान में क्यों हो रही अवॉर्ड वापसी?

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में सोमवार का दिन हलचल भरा रहा. इस दिन बिग बॉस 16 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऐलान हुआ. गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहब वाघचौरे इस शो में आने वाले हैं. दूसरी तरह पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर फिरोज खान की वजह से हंगामा मचा हुआ है. जाने आज के दिन की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
गोल्डन बॉय सनी नानासाहब वाघचौरे, फिरोज खान गोल्डन बॉय सनी नानासाहब वाघचौरे, फिरोज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में सोमवार का दिन हलचल भरा रहा. इस दिन बिग बॉस 16 में नई वाइल्ड कार्ड एंट्री का ऐलान हुआ. गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहब वाघचौरे इस शो में आने वाले हैं. दूसरी तरह पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर फिरोज खान की वजह से हंगामा मचा हुआ है. जाने बॉलीवुड, टेलीविजन, भोजपुरी सिनेमा, साउथ सिनेमा और पाकिस्तानी सिनेमा की आज के दिन की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

इस सेलिब्रिटी को डेट कर रही हैं अर्जुन कपूर की बहन Anshula Kapoor!

बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की छोटी बहन अंशुला कपूर की जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है. अंशुला कुछ दिनों से गोवा में अपना समय एन्जॉय कर रही थीं. खास बात ये है कि वो छुट्टियों पर अपने लवर के साथ हैं. पिछले कुछ दिनों से अंशुला कपूर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें एक लड़के के साथ फोटोज शेयर करते देखा जा रहा है. ऐसे में खबर है कि ये शख्स को आम इंसान नहीं बल्कि उनका बॉयफ्रेंड है.

गुंजन सिन्हा के झलक दिखला जा 10 की विनर बनने पर Colors चैनल पर भड़के लोग, बोले- शर्म करो

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को अपना विनर मिल चुका है. इस बार ये शो 8 साल की डांसर गुंजन सिन्हा और उनके कोरियोग्राफर तेजव वर्मा ने जीता है. गुंजन ने शो में हर हफ्ते शानदार परफॉर्मेंस देकर जजेस समेत फैंस को भी इंप्रेस किया. लेकिन गुंजन के विनर बनने पर कई लोग कलर्स चैनल पर गुस्सा निकाल रहे हैं. आखिर वजह क्या है आइए जानते हैं. 

Advertisement

Bigg Boss 16 Wild Card: 'गोल्डन बॉय' की बिग बॉस 16 में एंट्री, पहनते हैं कई किलो सोना, एम सी स्टैन को देंगे टक्कर

बिग बॉस 16 दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज दे रहा है. शो में सभी सेलेब्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए कमर कस ली है. लेकिन इसी बीच अब शो में धमाका होने वाला है. ये धमाका है बिग बॉस 16 के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री का. गोल्ड बॉय के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे शो में एंट्री करने वाले हैं.

Sumbul Touqeer को Shalin Bhanot ने किया नॉमिनेट, बोले- इनके पापा बचा लेंगे

नॉमिनेशन का दिन एक बार फिर बिग बॉस के घरवासियों के लिए आ गया है. इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है. नॉमिनेशन की प्रक्रिया के लिए बिग बॉस ने इस बार घर में वॉर जोन खड़ा किया है. इसमें घरवालों को बॉम्ब ब्लास्ट करने का मौका दिया जाएगा. प्रक्रिया के दौरान कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने सुम्बुल तौकीर को एलिमनेशन के लिए नॉमिनेट किया है.

बीवी को मारने वाले एक्टर को पाकिस्तान में मिला अवॉर्ड, नाराज हुए सेलेब्स, उठाया ये कदम

क्या महिलाओं पर हाथ उठाने वाले एक्टर को अवॉर्ड देकर सम्मानित करना सही है? से सवाल पाकिस्तान के कई सेलिब्रिटी पूछ रहे हैं. दरअसल, लक्स स्टाइल अवॉर्ड में पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान को अवॉर्ड देने पर कई पाकिस्तानी सेलेब्स नाराज हैं और अपना अवॉर्ड लौटाने की बात कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement