सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 को अपना विनर मिल चुका है. इस बार ये शो 8 साल की डांसर गुंजन सिन्हा और उनके कोरियोग्राफर तेजव वर्मा ने जीता है. गुंजन ने शो में हर हफ्ते शानदार परफॉर्मेंस देकर जजेस समेत फैंस को भी इंप्रेस किया. लेकिन गुंजन के विनर बनने पर कई लोग कलर्स चैनल पर गुस्सा निकाल रहे हैं. आखिर वजह क्या है आइए जानते हैं.
कलर्स टीवी पर क्यों भड़क रहे लोग?
दरअसल, 8 साल की गुंजन सिन्हा एक प्रोफेशनल ट्रेंड डांसर हैं. गुंजन इससे पहले कलर्स के ही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने की विनर भी बन चुकी हैं. एक डांस शो की विनर बनने के बाद गुंजन को झलक दिखला जा 10 में शामिल होने का मौका मिला. गुंजन ने हर हफ्ते शानदार परफॉर्मेंस दी और झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली.
लेकिन गुंजन सिन्हा का झलक दिखला जा 10 की विनर बनना कई लोगों को अनफेयर लग रहा है. लोग कलर्स चैनल को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि गुंजन पहले ही से एक ट्रेंड डांसर हैं, जबकि झलक दिखला जा नॉन डांसर सेलिब्रिटीज का शो है. ऐसे में ट्रेंड डांसर गुंजन को नॉन डांसर शो में शामिल करना और फिर उन्हें ही विनर बनाना शो के दूसरे सेलेब्स के लिए अनफेयर है. यही वजह है कि लोग कलर्स चैनल को बायस्ड बताकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं. कई लोग तो कलर्स चैनल को बायकॉट करने की भी बात कर रहे हैं.
एक यूजर ने चैनल पर गुस्सा निकालते हुए कहा- मैं बच्ची के खिलाफ नहीं हूं. उन्हें बहुत मुबारक हो. लेकिन कलर्स चैनल बहुत खराब है. मैं बहुत निराश हूं. गशमीर टॉप 3 में भी नहीं है.
Nothing against the kid congratulations to her. But you #Colorstv channel is very disgusting iam very disappointed 😞Gashmeer is not even in top 3. You rangu used him an hyped him for Nothing. #Gashlicious #GashmeerMahajani
— Gladiatorgirl (@Gladiatorgirl2) November 27, 2022
एक दूसरे यूजर ने लिखा- झलक दिखला जा एक नॉन डांसर शो है और गुंजन ट्रेंड डांसर है. वोटिंग करना ही बेकार रहा.
Jhalak is for non -dancers .. and gunjan was trained dancer . And voting is useless
— Shubhi Sharma (@ShubhiS11495117) November 27, 2022
यहां देखें लोग क्या कह रहे हैं-
Mere liye mr faisu hi winner 🏆🎉🏆hai congrats
— Yahya Mansuri (@YahyaMansuri7) November 27, 2022
Congratulations to gunjan....
— Neha Purohit (@NehaPurohitt) November 27, 2022
But Ranguu tere liye ek advise hai...Ab kabhi bhi koi reality show mat laana ...Tum log uss reality show ki reality dikhaane ke laayak nhi ho re.
Matlab kuch b winner wow slow clap for you nd shame on u @ColorsTV #FaisalShaikh is public winner 🏆🔥
— mr_faisu_lovebug18 (@fangirl_feny) November 27, 2022
Shame on you nalla channel
— 👑 RUBINA DILAIK 👑 (@bbqueenrubina) November 27, 2022
JOKE OF THE YEAR COLORS TV
Bigg disappointment again 👎👎👎.
— AS Sharma (@Anandsh86235432) November 27, 2022
Fixed show band kro
— Saif Ali (@SaifAli20133798) November 27, 2022
🔥
टॉप 3 में शामिल रहे ये सेलेब्स
गुंजन के अलावा झलक दिखला जा 10 के टॉप 3 में टीवी की क्वीन रुबीना दिलैक ने अपनी जगह बनाई. रुबीना और गुंजन के साथ सोशल मीडिया सेंसेशन फैसल शेख भी टॉप 3 में रहे. लेकिन रुबीना और फैसल ट्रॉफी जीतने से चूक गए. इन दोनों को मात देते हुए 8 साल की गुंजन ने झलक दिखला जा 10 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. लोगों को इसी वजह से गुंजन की जीत अनफेयर लग रही है, क्योंकि गुंजन एक ट्रेंड डांसर हैं, जबकि रुबीना और फैसल नॉन डांसर हैं. आपकी क्या राय है इस बारे में?