एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में सोमवार का दिन रोमांच भरा रहा. 56 साल के एक्टर बाबलू पृथ्वीराज की दूसरी शादी को लेकर हंगामा हुआ. तो वहीं विराट कोहली के रूम में किसी लड़की के घुसने की खबर आई. विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इसे लेकर अपनी नाराजगी भी जताई. ये सब और सोमवार के दिन की बड़ी खबरें, जानिए हमारे फिल्म रैप में.
Adipurush के मेकर्स ने टाल दी रिलीज, क्या सुधारेंगे VFX? जानें कब रिलीज का है प्लान
ओम राउत की ने जब प्रभास और सैफ अली खान को लेकर अपना अगला प्रोजेक्ट 'आदिपुरुष' अनाउंस किया था, तभी से फैन्स इसके लिए बहुत एक्साइटेड हैं. पिछले महीने नवरात्र में मेकर्स ने प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या से 'आदिपुरुष' का टीजर लॉन्च किया. लेकिन टीजर को जिस तरह का रिस्पॉन्स इंटरनेट पर मिला, वो किसी भी फिल्ममेकर का दिल तोड़ सकता है.
पिछले दिनों साउथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तब हंगामा मचा जब दिग्गज एक्टर बबलू पृथ्वीराज की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई. कहा गया कि एक्टर ने अपने से 33 साल छोटी लड़की से गुपचुप दूसरा ब्याह रचा लिया है. मामले ने काफी तूल पकड़ा. अब बबलू पृथ्वीराज ने इस पूरी कंट्रोवर्सी पर अपना पक्ष रखा है.
टूटती शादी...अधूरा रिश्ता...कुछ ऐसा ही है राजीव सेन और चारू असोपा का रिलेशन. राजीव और चारू इन दिनों फिर से अपनी विवादित शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. चारू ने राजीव से अलग होने का फैसला ले लिया है और अब वो उनका घर छोड़कर भी चली गई हैं.
अनजान शख्स ने बनाया विराट कोहली के कमरे का वीडियो, नाराज अनुष्का बोलीं- आपके बेडरूम...
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजदू है. लेकिन विराट जिस होटल में ठहरे हुए हैं वहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी लोग निंदा कर रहे हैं. होटल के स्टाफ ने विराट के कमरे में बिना परमिशन घुसकर रूम का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. इस हरकत पर विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐसी हरकत करने वाले शख्स को जमकर फटकार लगाई है.
फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ने 17 दिनों में किया कमाल, RRR को छोड़ा पीछे, विदेश में कर रही तगड़ी कमाई
फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की कमाई धीमी पड़ने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म को रिलीज हुए 17 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है और अभी भी ये नए रिकॉर्ड्स बनाने में लगी हुई है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने यूके के बॉक्स ऑफिस एसएस राजमौली की RRR को पीछे छोड़ दिया है.
aajtak.in