Advertisement

Entertainment Live: अर्जुन रामपाल को हुआ कोरोना, अनीता-रोहित रेड्डी का दिखा रोमांटिक अंदाज

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 अप्रैल 2021, 5:14 PM IST

कोरोना वायरस का प्रकोप एंटरटेनमेंट जगत का पीछा ही नहीं छोड़ रहा है. रोज किसी ना किसी सेलेब के संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. अब खबर है कि अर्जुन रामपाल भी वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया की मदद से फैंस और करीबियों को ये जानकारी दी है. वहीं दूसरी तरफ टीवी के नए मम्मी-डैडी अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी, रोमांस करते नजर आए. बता रहे हैं आज के दिन की सभी खबरें यहां. इस पेज को रिफ्रेश करना मत भूलिएगा.

अर्जुन रामपाल, अनीता हसनंदानी, रोहित रेड्डी
5:14 PM (4 वर्ष पहले)

करण कुंद्रा ने ब्रेकअप के आरोपों को झुठलाया

Posted by :- pallavi

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स में से एक हुआ करते थे. हालांकि साल 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अनुषा ने एक लम्बी पोस्ट में खुलासा किया था कि करण ने उन्हें धोखा दिया था. ऐसे में लंबे समय से इस मामले पर चुप्पी साधे हुए करण कुंद्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. करण के इंटरव्यू के एक दिन बाद ही अनुषा ने सोशल मीडिया पर ईमानदारी और झूठ के बारे में पोस्ट शेयर किए हैं. 
 

4:59 PM (4 वर्ष पहले)

समीरा रेड्डी को हुआ कोरोना

Posted by :- priya shandilya

समीरा रेड्डी अपने पॉज‍िट‍िव पोस्ट्स से फैंस का प्रोत्साहन बढ़ाती रहती हैं. पर इस बार उनका पॉज‍िट‍िव होना उनकी सेहत के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. दरअसल, समीरा रेड्डी कोरोना पॉज‍िट‍िव पाई गई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर साझा की है. इसी के साथ समीरा ने फैंस द्वारा उनके जल्द ठीक होने की शुभकामनाओं के लिए सभी को थैंक्यू पोस्ट भी लिखा है. 

4:57 PM (4 वर्ष पहले)

करीना कपूर ने शेयर की 'डचेस ऑफ कैंब्रिज' की फोटो

Posted by :- priya shandilya

शन‍िवार को ब्रिटेन की महारानी क्वीन एल‍िजाबेथ द्वितीय के पति प्र‍िंस फिलिप का अंतिम संस्कार कम लोगों के बीच रॉयल तरीके से किया गया. उनके अंतिम संस्कार में 30 लोग पहुंचें जिसमें शाही घराने के लगभग सभी सदस्य शामिल रहे. इस खास मौके पर डचेज ऑफ केंब्र‍िज केट मिड‍िलटन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की. फ्यूनरल की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हैं, वहीं डचेज ऑफ कैंब्रिज की तस्वीर भी ट्रेंड कर रही है. करीना कपूर ने भी अपने इंस्टा स्टोरी पर केट मिडिलटन की फोटो साझा की है. 

3:43 PM (4 वर्ष पहले)

अथिया शेट्टी ने दी केएल राहुल को जन्मदिन की बधाइयां

Posted by :- Shubhi Saxena
Advertisement
2:57 PM (4 वर्ष पहले)

गलत ट्रीटमेंट की वजह से चेहरे का हुआ बुरा हाल, एक्ट्रेस ने डॉक्टर को लगाई फटकार

Posted by :- priya shandilya

तमिल स‍िनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस रायजा विलसन ने गलत ट्रीटमेंट देने की वजह से सोशल मीड‍िया पर एक डॉक्टर (डर्मटोलॉज‍िस्ट) को जमकर फटकार लगाई है. रायजा ने ट्रीटमेंट के बाद अपने चेहरे का बुरा हाल दिखाते हुए डर्मटोलॉज‍िस्ट को खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने इस पोस्ट में ये डर्मटोलॉज‍िस्ट का नाम मेंशन करते हुए ये भी बताया कि उन्हें इस ट्रीटमेंट के लिए फोर्स किया गया था. 

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

जब शाहिद कपूर IPL के दौरान होते हैं बिजी, तब पत्नी मीरा करती हैं ये अनोखा काम

Posted by :- Shubhi Saxena

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिल्मी दुनिया से दूर जरूर हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई हुई है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपने परिवार और अपनी फोटोज शेयर करती दिखाई देती हैं. मीरा ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि जब शाहिद कपूर IPL t20 देखने में व्यस्त होते हैं तब वे क्या करती हैं? मीरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे आईपीएल टीम के हर कलर कोड में दिखाई दे रही हैं.  

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

सृष्टि रोडे ने शिल्पा-अक्षय के इस आइकॉनिक गाने को किया रिक्रिएट

Posted by :- priya shandilya

सृष्ट‍ि रोडे इन दिनों मालदीव के खुले आसमान के नीचे दिल खोलकर नेचर का लुत्फ उठा रही हैं. अपनी इस मालदीव ट्र‍िप से वे ग्लैमरस फोटोज शेयर कर सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. इस बीच उन्होंने श‍िल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के 90 के दशक के आइकॉन‍िक सॉन्ग को री-क्रिएट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम समेत अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीड‍ियो को शेयर किया है जो कि वायरल हो रहा है. 

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

रोमांटिक गाने में ठंडी है राहुल वैद्य-दिशा परमार की केमिस्ट्री

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के रनर-अप सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार का नया म्यूज‍िक वीड‍ियो 'मधन्या' रिलीज हो गया है. काफी दिनों से राहुल और दिशा के इस वीड‍ियो का इंतजार कर रहे फैंस वीड‍ियो के आने से बहुत खुश हैं. पिछले दिनों राहुल और दिशा ने ब्राइडल लुक में अपनी फोटो शेयर कर इस प्रोजेक्ट का हिंट दिया था. अब उनका यह वीड‍ियो रिलीज होने के बाद, इसमें उनकी हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक भी देखने को मिल रही है. 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

शनाया कपूर ने बाथरोब में बिताए 3 घंटे

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड कपल संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. शनाया कपूर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक किया है और अच्छी फैन फॉलोइंग पा ली है. शनाया अपने फैंस संग फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने अपनी एक आदत की झलक दी है, जिसे पसंद किया जा रहा है. 
 

Advertisement
2:08 PM (4 वर्ष पहले)

सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज, हो रही वायरल

Posted by :- Shubhi Saxena
2:06 PM (4 वर्ष पहले)

नेहा कक्कड़ ने जैकी श्रॉफ से जताई नाराजगी, बोलीं-मुझे तुमसे है कितने गिले...

Posted by :- Shubhi Saxena
2:05 PM (4 वर्ष पहले)

कृति सेनन ने शेयर किया वरुण धवन का फनी वीडियो

Posted by :- Shubhi Saxena
1:30 PM (4 वर्ष पहले)

अंकिता भार्गव ने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर लिखा इमोशनल नोट

Posted by :- pallavi

करण पटेल और अंकिता भार्गव टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में से एक हैं. दोनों एक बेटी के माता-पिता है, जिसका नाम मेहर है. करण और अंकिता, बेटी से बेहद प्यार करते हैं और उसकी ढेरों फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अंकिता भार्गव अपने मां बनने को लेकर कई बार बात कर चुकी हैं. हालांकि अब उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग के बारे में एक पोस्ट लिखी है.

1:00 PM (4 वर्ष पहले)

Oscar स्पेशल: बुजुर्ग बाप के दर्द और मिडिल क्लास फैमिली के सपनों में टक्कर

Posted by :- priya shandilya

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर के अनाउंसमेंट में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में हर किसी की नज़र इस बात पर है कि सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब इसबार कौन अपने हाथ में लेगा. जिन दो फिल्मों की खास तरीके से चर्चा हो रही है, उनमें The Father और Minari भी शामिल है, जो कि बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ-साथ अलग लेवल की अदाकारी भी दर्शाती हैं. 

Advertisement
12:13 PM (4 वर्ष पहले)

ब्लैक बिकिनी में छाया करिश्मा तन्ना का ग्लैमरस लुक

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस कर‍िश्मा तन्ना का फैशन स्टेटमेंट बीटाउन में चर्चा का विषय बना रहता है. उनकी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीड‍िया सेंसेशन हैं. अब एक बार फिर कर‍िश्मा तन्ना ने ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर कर लोगों का ध्यान खींचा है. इनमें कर‍िश्मा का लुक काबिले-तारीफ है. 

11:57 AM (4 वर्ष पहले)

खूबसूरत है नेहा कक्कड़ का मुंबई वाला घर

Posted by :- pallavi

फैंस नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. इस बात को समझते हुए नेहा भी अपनी निजी जिंदगी और रोहन संग मस्ती की झलक सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने घर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. 

11:17 AM (4 वर्ष पहले)

मालदीव रवाना हुए दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ!

Posted by :- priya shandilya

महाराष्ट्र में लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच कई स्टार्स शहर से बाहर छुट्ट‍ियां मनाने निकल पड़े हैं. पिछले दिनों दीप‍िका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान को मुंबई से बाहर जाते एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब टाइगर श्रॉफ भी दिशा पाटनी के साथ मालदीव को रवाना हो चुके हैं. दोनों स्टार्स को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. 

11:00 AM (4 वर्ष पहले)

नील नितिन मुकेश संग पूरे परिवार को हुआ कोरोना

Posted by :- pallavi

देश में कोरोना वायरस एक बार फिर अपने चरम पर है और लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना के कहर से त्रस्त है. एक के बाद एक सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में सभी को घर पर रहने और एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है. अब एक्टर नील नितिन मुकेश और उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित हो गया है.
 

10:09 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना की चपेट में अर्जुन रामपाल

Posted by :- priya shandilya

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण ने देश में तबाही मचा रखी है. बॉलीवुड स्टार्स भी इस वायरस की चपेट में आने से नहीं बचे हैं. जहां कुछ एक्टर्स कोरोना पॉज‍िट‍िव होकर ठीक हो गए, वहीं जो इस वायरस से बचे थे, अब कोरोना पॉज‍िट‍िव होने के उनके केसेज सामने आ रहे हैं. एक्टर अर्जुन रामपाल भी कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर यह खबर साझा करते हुए बताया कि वे होम क्वारनटीन में हैं. 

Advertisement
10:00 AM (4 वर्ष पहले)

मैगजीन कवर पर छाए नेटफ्लिक्स स्टार Michele Morrone

Posted by :- pallavi

नेटफ्लिक्स की फिल्म 365 डेज से दुनियाभर में फेमस हुए इटैलियन एक्टर Michele Morrone काफी हैंडसम हैं. Michele Morrone के डैशिंग लुक्स, नजरों से खेलने के अंदाज और स्ट्रॉन्ग बॉडी पर दुनिया की कई लड़कियां फिदा हैं. भारत में भी Michele Morrone को काफी पसंद किया जाता है. अब एक्टर ने Elle इंडिया मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज काफी वायरल हो रही हैं. 
 

8:54 AM (4 वर्ष पहले)

सुगंधा मिश्रा ने संकेत संग फोटोज का बताया सच

Posted by :- priya shandilya

टीवी की पॉपलुर कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने बॉयफ्रेंड संकेत संग अपने रिलेशनशिप कन्फर्म करते हुए रोमांटिक फोटो शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स को जानकारी दी कि वह और संकेत संग जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हालांकि, जो सुगंधा और संकेत ने फोटो शेयर की, उससे फैन्स को यह लगा कि दोनों ने सगाई कर ली हैं, लेकिन सुगंधा ने इस बात को साफ करते हुए कहा कि ये फोटोज प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान की हैं. अभी दोनों ने सगाई नहीं की है.  

8:53 AM (4 वर्ष पहले)

विजय वर्मा की वेब सीरीज 'ओके कंप्यूटर' को अंतराष्ट्रीय सम्मान

Posted by :- priya shandilya

गली बॉय, सुपर 30 और ओके कंप्यूटर में अपनी अविश्वसनीय परफॉर्मेंस के साथ सुर्खियों में आने के बाद, विजय वर्मा का काम तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है. इस बार 'ओके कंप्यूटर' को रॉटरडैम के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में दिखाया जाएगा. 

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

शाहिद कपूर की बेटी मीशा हैं बेहतरीन फोटोग्राफर

Posted by :- priya shandilya

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत, मीशा और जैन के प्राउड पैरेंट्स हैं. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. बच्चों के बारे में जानकारी देने के साथ वह अपने अंदर छिपे टैलेंट्स पर वीडियोज बनाकर पोस्ट करती हैं. हाल ही में मीरा ने बेटी मीशा की एक स्किल पर प्राउड फील करते हुए फोटो पोस्ट की है.  

8:51 AM (4 वर्ष पहले)

कबीर बेदी को मिला प्रियंका चोपड़ा का साथ

Posted by :- priya shandilya

दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर' को प्रियंका चोपड़ा जोनस द्वारा लॉन्च किया जाएगा. याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेमोयर 'अनफिनिश्ड' रिलीज की थी. ऐसे में अब कबीर बेदी और प्रियंका का साथ होना वाकई खास होगा. 

Advertisement
8:50 AM (4 वर्ष पहले)

अपने समय की ग्लैमरस अदाकारा थीं रामायण की 'मंथरा'

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड की दिवंगत दिग्गज अभिनेत्री ललिता पवार को इंडस्ट्री में उनके कई ऐतिहासिक किरदारों के लिए जाना जाता है. ललिता एक कैरेक्टर एक्ट्रेस थीं जिन्होंने हिंदी, मराठी और गुजराती सिनेमा की 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अनाड़ी, श्री 420 और मिस्टर एंड मिसेज 55 में उनके किरदार बहुत यादगार रहे. 

8:50 AM (4 वर्ष पहले)

पति संग अनीता हसनंदानी की रोमांट‍िक फोटोज वायरल

Posted by :- priya shandilya

नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी मां बनने के बाद से आए दिन इंस्टाग्राम पर बेटे और पति रोह‍ित रेड्डी के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं. फैंस को भी उनकी फोटोज का इंतजार रहता है. अब पति रोह‍ित के साथ अनीता की रोमांट‍िक फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही है. ये तस्वीरें रोहित ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इनमें दोनों लिपकिस करते नजर आ रहे हैं.